गोरखपुर। इसे कहते हैं हूनर यानी प्रतिभा। हूनर कहीं भी छिपा हो, यदि उसे सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह निखर ही जाता है। हम चर्चा कर रहे हैं अभिनय यानी ग्लैमर की दुनिया की। यह आम धारणा है कलाकार केवल मुम्बई जैसे बड़े शहरों में ही पाए जाते हैं। इस धारणा को झुठलाने वाले भोजपुरी के अनेक सफल कलाकारों ने सिद्ध किया है कि गांव-देहात व अन्य शहरों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस, जरूरत उन्हें सही मार्गदर्शन देकर निखारने की है। गोरखपुर की धरती से निकलकर मुम्बई तक पहुंचे कई कलाकारों की फेहरिस्त अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। वह नाम है नवोदित अभिनेत्री आंचल का जो फिल्मों में अपना ‘आंचल लहराने’ को बेकरार हैं।
गोरखपुर जनपद के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी आंचल में भी अभिनय गुर थे, जिसकी पहचान चर्चित निर्देशक व अभिनेता साहिल खान ने की। परिणाम यह हुआ कि साहिल ने अन्य कलाकारों की भांति आंचल को भी भोजपुरी एलबम्स से ब्रेक देना शुरू किया। फिर क्या था, आंचल ने भी अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन आरंभ कर दिया। जिसने भी आंचल के अभिनय को देखा, खूब तारीफ की। इतना ही नहीं जिन-जिन एलबम में आंचल ने अभिनय किया, उसे यूट्यूब पर भी खूब देखा गया और लोगों ने तारीफों के पुल बांधे। दरअसल, साहिल खान की पहचान भी नवोदित कलाकारों को निखारने वाले के रूप में बन चुकी है। आंचल नहीं, दर्जनों कलाकारों को ब्रेक देकर साहिल ने गोरखपुर और आसपास के इलाकों से निकालकर मुम्बई तक का सफर तय कराया है। इसके लिए साहिल की जितनी भी तारीफ की जाए, कम होगी।
खैर, हम चर्चा नवोदित अभिनेत्री आंचल की कर रहे हैं, जो अब फिल्मों में काम करने के लिए कदम बढ़ा चुकी है। आंचल ने दो फिल्में साइन की हैं। गोरखपुर जनपद के ग्राम डोहरिया की रहने वाली आंचल भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ और ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में बतौर अभिनेत्री काम करेंगी। इन फिल्मों के निर्देशक साहिल खान हैं। इससे पहले रिलीज़ वीडियो ‘सिम बदल दे लू’, ‘लगता की चन्दा’, ‘नींद नयन से गइल’ और ‘पलंग करे चोंय-चोंय’ में आंचल ने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से कई वीडियो एलबम सुपर-डुपर हिट भी हुआ है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।