ताज़ा ख़बर

राहुल का मजाक उड़ाकर फंस गए पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

पीएम मोदी व अमित शाह ने राहुल पर जिस 'नारियल जूस' के लिए तंज कसा, वह राहुल गांधी ने इम्फाल की सभा में कहा ही नहीं था 
नई दिल्ली। यूपी के चुनावी आपाधापी में पीएम नरेंद्र मोदी गलत बयान दे बैठे। महराजगंज की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंतने अपने समर्थकों से पूछा कि क्याी उन्होंेने कभी नारियल जूस जैसी चीज का नाम सुना है। उन्होंाने कहा कि कांग्रेस के एक नेता बड़े कमाल के हैं। हम प्रार्थना करेंगे कि उन्हें लम्बी उम्र मिले। कल उन्हों ने (राहुल गांधी) एक बहुत बड़ी घोषणा कर डाली। उन्होंेने कहा कि अब वह नारियल से जूस निकालेंगे और जूस निकालने के बाद, वह उसे इंग्लैंेड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्चे को भी पता होगा कि नारियल से पानी मिलता है। जूस तो नींबू, संतरे, मोसम्बीर से मिलता है। क्याक आपने कभी नारियल जूस देखा या सुना है? शायद मुझे जानकारी न हो मगर मुझे बताइए। नारियल केरल में पाए जाते हैं, मगर वह कहते हैं कि वह नारियल जूस निकालेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जब मणिपुर पहुंचे तो उन्हों ने भी राहुल गांधी पर ‘नारियल जूस’ को लेकर कटाक्ष किया। शाह ने कहा कि कल यहां राहुल बाबा आए थे। इन्होंने कहा मणिपुर के नारियल जूस को एक्सपोर्ट करेंगे। क्या आपने कभी नारियल का जूस देखा है? अरे भैया राहुल, यहां अनानास होता है नारियल नहीं होता। लगता है शायद आपको इबोबी सिंह ने ठीक से भाषण लिखकर नहीं दिया है। या फिर आपको नारियल और अनानास का अंतर मालूम नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने राहुल पर जिस ‘नारियल जूस’ के लिए तंज कसा, वह तो राहुल गांधी ने इम्फा ल ईस्टप की अपनी सभा में कहा ही नहीं था। 28 फरवरी की रैली में राहुल ने जो कहा, वह इस प्रकार है- ”यहां (मणिपुर में) आप नींबू उगाते हैं, नारंगी उगाते हैं, अनानास उगाते हैं। मैं उम्मीकद करता हूं कि ऐसा दिन आएगा जब लंदन में बैठकर कोई अनानास का जूस पिएगी और बॉक्स पर लेबल देखेगा ‘मेड इन मणिपुर’।” राहुल गांधी के बयान को ज्याीदातर मीडिया संस्थासनों ने गलत कवर किया। नारियल और नारंगी को लेकर हुई कंफ्यूजन से ऐसा हुआ होगा। कांग्रेस पार्टी ने मोदी को जवाब देने के लिए राहुल की स्पी च का वीडियो जारी किया। राजनीति के जानकार मानते हैं मोदी और शाह खुद कन्फ्यूज्ड हैं। यूपी में भाजपा की बदहाली की सूचना खुद संघ ने ही उन्हें दे दी है। शायद यही वजह है कि दोनों नेता राहुल गांधी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर अंड-बंड बोल रहे हैं। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि कहां क्या बोलना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहुल का मजाक उड़ाकर फंस गए पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in