बाल शोषण के खिलाफ गुस्से में बच्चे, निकाली जागरूकता रैली
हरिद्वार। अपने शोषण के खिलाफ नन्हें-मुन्ने बच्चे भी गुस्से में हैं। कुछ इसी तरह का आलम आज दीप गंगा अपार्टमेंट के निवासियों व बच्चों में देखने को मिला। बच्चों को टॉफियां देकर, बहला-फुसलाकर उनका शोषण करने वाले लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नारे लिखे हाथों में तख्तियां लिए बच्चों व नागरिकों ने रैली निकाली। इस रैली में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
दरअसल, कुछ मनचले व बदतमीज टाइप के लोगों द्वारा बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका यौन शोषण किया जाता है। इसी तरह के बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों दीप गंगा अपार्टमेंट में कथित बाल यौन शोषण की एक घटना हुई थी, जिससे लोग बेहद नाराज थे। उक्त घटना के विरुद्ध लोगों ने बच्चों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली तथा बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया। तख्तियों पर स्लोगन लिखकर जागरूकता रैली में बच्चे बड़े उत्साह से शामिल हुए। बच्चों की इस रैली में बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए। वहीं कई समाजिक संस्थाओं ने इस रैली का समर्थन किया। बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता रैली में बच्चों ने 1098 हेल्प लाइन नंबरों के मायने भी बताए। बच्चों ने लोगों से अपील किया की अच्छे वातावरण बनाकर बाल यौन शोषण को जड़ से खत्म करना है। इस मौके पर आशा त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के साथ होने वाले इस तरह के घृणित व्यवहार न सिर्फ निन्दनीय बल्कि अक्ष्म्य भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामाजिक दुर्व्यवस्था को जड़ से मिटाने के लिए सबको एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना होगा और अपनी हिफाजत के लिए आगे आना होगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।