ताज़ा ख़बर

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का एलान, यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचार की संभालेंगे कमान

मुम्बई। उत्तेर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का फैसला किया है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना के कार्यकारी अध्यलक्ष उद्धव ठाकरे खुद भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। उद्धव ने एनडीटीवी से बातचीत में यह भी कहा कि मुंबई सिविक चुनाव के बाद वह भाजपा को समर्थन पर पुर्नविचार करेंगे। हाल के दिनों में शिवसेना ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार पर कड़े हमले किए हैं। मुंबई नगर निगम के चुनावों में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग लड़ रहे हैं। दोनों के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बनी थी। इसके बाद से शिवसेना के भाजपा पर तेवर तल्ख। है। वह नोटबंदी और अच्छे दिन के नारे पर लगातार भाजपा पर करारे हमले बोल रही है। उद्धव ठाकरे तो कह चुके हैं कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से जनता को परेशान किया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का एलान, यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचार की संभालेंगे कमान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in