रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब ने इस नई पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बढ़ा दिए हैं हौसले
शाहजहांपुर। बिल्कुल धमाकेदार अंदाज में चुनावी मैदान में उतरी नई नवेली सर्व समभाव पार्टी (ससपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक राजपाल यादव व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव शाहजहांपुर की सड़कों पर रोड शो करके चुनावी बिगुल फूंक दिया। इस दौरान भव्य रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब ने ससपा नेताओं के हौसले बढ़ा दिए हैं। यही वजह है कि शाहजहांपुर में कहा जाने लगा है कि यदि इस उमड़ी भीड़ को ससपा ने वोट में तब्दील कर दिया तो उसके प्रत्याशियों की रिकार्ड जीत होगी। तीन विधानसभाओ में लगभग 100 किलोमीटर की जनसम्पर्क यात्रा को पूर्ण होने में 10 घण्टे से ज़्यादे समय लगा। जनसम्पर्क के दौरान आम लोगों ने सड़कों पर आ आकर प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया। ज्ञात हो कि जन सम्पर्क यात्रा वाहन पर विधान सभा क्षेत्रों के अनुसार पुवायाँ से प्रत्याशी महेंद्र पाल कठेरिया, तिलहर से प्रत्याशी राजेश यादव व शाहजहाँपुर से प्रत्याशी राजीव सक्सेना अपने-अपने क्षेत्रों में चर्चित सिने स्टार व पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक राजपाल यादव के साथ जनता से आशीर्वाद लिए। जानकारों का कहना है कि इतना बड़ा जैनसैलाब इन विधानसभा क्षेत्रों में पहले कभी देखा नहीं गया। तिलहर विधानसभा क्षेत्र में इस अपार जनसमर्थन से राजेश यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भीड़ को सम्बोधित करते हुए कुलदीप यादव ने सीधे सीधे वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि जो लोग अपना ज़मीर बेच चुके है, मौक़ा परस्त है और 10 वर्षों में अपने काम का हिसाब ना दे पाने के डर से दल बदल लिए और फिर 5 साल आपको शाम दाम दण्ड भेद का शिकार बनाएँगे। इसलिए अब सभी चुने और सही चुने राजेश यादव को जिताकर भेजे। क्षेत्र के विकास की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूँ। हरदिल अजीज सिने स्टार राजपाल यादव ने कहा कि विकास प्रदेश के सिर्फ़ कुछ स्थानो पर सिमट कर रह गया है। शाहजहाँपुर हमारी जन्मभूमि है और इसकी ऐसी दुर्दशा देखकर मन कचोटता है। इन नेताओ को शर्म भी नहीं आती है कि किस मुँह से वो आपसे वोट माँगने आ रहे है। आप आँख खोलिए और टायर का बटन दबाकर राजेश यादव को विजयी बनाइए। इस प्रचार रथ पर बरेली मण्डल के मीडिया प्रभारी ज़रीब मालिक, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार भारती, कोषाध्यक्ष वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शाहजहांपुर। बिल्कुल धमाकेदार अंदाज में चुनावी मैदान में उतरी नई नवेली सर्व समभाव पार्टी (ससपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक राजपाल यादव व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव शाहजहांपुर की सड़कों पर रोड शो करके चुनावी बिगुल फूंक दिया। इस दौरान भव्य रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब ने ससपा नेताओं के हौसले बढ़ा दिए हैं। यही वजह है कि शाहजहांपुर में कहा जाने लगा है कि यदि इस उमड़ी भीड़ को ससपा ने वोट में तब्दील कर दिया तो उसके प्रत्याशियों की रिकार्ड जीत होगी। तीन विधानसभाओ में लगभग 100 किलोमीटर की जनसम्पर्क यात्रा को पूर्ण होने में 10 घण्टे से ज़्यादे समय लगा। जनसम्पर्क के दौरान आम लोगों ने सड़कों पर आ आकर प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया। ज्ञात हो कि जन सम्पर्क यात्रा वाहन पर विधान सभा क्षेत्रों के अनुसार पुवायाँ से प्रत्याशी महेंद्र पाल कठेरिया, तिलहर से प्रत्याशी राजेश यादव व शाहजहाँपुर से प्रत्याशी राजीव सक्सेना अपने-अपने क्षेत्रों में चर्चित सिने स्टार व पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक राजपाल यादव के साथ जनता से आशीर्वाद लिए। जानकारों का कहना है कि इतना बड़ा जैनसैलाब इन विधानसभा क्षेत्रों में पहले कभी देखा नहीं गया। तिलहर विधानसभा क्षेत्र में इस अपार जनसमर्थन से राजेश यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भीड़ को सम्बोधित करते हुए कुलदीप यादव ने सीधे सीधे वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि जो लोग अपना ज़मीर बेच चुके है, मौक़ा परस्त है और 10 वर्षों में अपने काम का हिसाब ना दे पाने के डर से दल बदल लिए और फिर 5 साल आपको शाम दाम दण्ड भेद का शिकार बनाएँगे। इसलिए अब सभी चुने और सही चुने राजेश यादव को जिताकर भेजे। क्षेत्र के विकास की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूँ। हरदिल अजीज सिने स्टार राजपाल यादव ने कहा कि विकास प्रदेश के सिर्फ़ कुछ स्थानो पर सिमट कर रह गया है। शाहजहाँपुर हमारी जन्मभूमि है और इसकी ऐसी दुर्दशा देखकर मन कचोटता है। इन नेताओ को शर्म भी नहीं आती है कि किस मुँह से वो आपसे वोट माँगने आ रहे है। आप आँख खोलिए और टायर का बटन दबाकर राजेश यादव को विजयी बनाइए। इस प्रचार रथ पर बरेली मण्डल के मीडिया प्रभारी ज़रीब मालिक, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार भारती, कोषाध्यक्ष वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राजीव रंजन तिवारी, फोन नं.- 8922002003
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।