ताज़ा ख़बर

'प्रचारनामा मीडिया' संभालेगी सिने स्टार राजपाल यादव की सर्व समभाव पार्टी के डिजिटल प्रचार की ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली। चुनावी वातावरण में सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक व सिने स्टार राजपाल यादव ने पार्टी को अन्य दलों की बराबरी में लाने के लिए कमर कस ली है। अपनी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उन्होंने मीडिया मैनजमेंट के तहत डिजिटल प्रचार की ज़िम्मेदारी फ़रीदाबाद की कम्पनी प्रचारनामा मीडिया को दी है, जिसमें प्रचार करना और क्रीएटिव बनाना दोनो शामिल है। प्रचारनामा के सीईओ भूपेश सिंह ने बताया कि सिने स्टार राजपाल यादव एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार और जाने माने व्यक्ति हैं। मुंबई से लेकर अमेरिका तक उनके बहुत सारे लोग है, लेकिन श्री यादव ने हमपर जो भरोसा किया है, हम उसका आदर और सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि काम में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कम्पनी के सीओओ सौरभ ढ़ल्ल ने कहा कि समय बहुत कम है और हमारा प्रयास पूरा होगा कि पार्टी की नीतियों और विचार को प्रदेश के हर डिजिटल यूज़र तक पहुँचाया जा सके। प्रचारनामा डिजिटल प्रचार में जाना माना नाम है। ये कम्पनी पिछले 5 वर्षों से कारपोरेट जगत की 500 से भी ज़्यादा कम्पनियों को डिजिटल प्रचार की सेवा देती रही है। कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यूनिलीवर, टाटा, महिंद्रा, डीएलएफ आदि के लिए काम किया है। पिछले लोक सभा चुनावों में उम्मीदवारों के लिए प्रचार की ज़िम्मेदारी उठाई थी, जैसे भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के अलावा अवतार सिंह भड़ाना, राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल (हरियाणा सरकार) के लिए काम किया। ज्ञात हो कि ये कम्पनी दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के लिए, पश्चिम बंगाल में सीपीएम के लिए भी डिजिटल प्रचार कर चुकी है।
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 089220002003
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'प्रचारनामा मीडिया' संभालेगी सिने स्टार राजपाल यादव की सर्व समभाव पार्टी के डिजिटल प्रचार की ज़िम्मेदारी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in