गोरखपुर। विकास खण्ड गगहां क्षेत्र में स्थित हाटा बाजार में धरा धाम की हुई बैठक को अध्यक्षता कर रहे सौरभ पांडेय ने अपने संबोधन में अपने विचारों को मूर्त रूप देने के लिए राष्ट्र स्तरीय सदस्यता अभियान चलाकर 5 लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया है। ताकि सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाया जा सके। सर्वधर्म समभाव का अलख जगाने वाले धराधाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य इस विविधता भरे समाज में शांति स्थापित करना है, इसके लिए चाहे जो करना पड़े।
धराधाम प्रमुख मनीषी सौरभ पांडेय अपने निदेशक मंडल नुरुल्लाह अंसारी, डा.एससी चन्द शुक्ला, पं.शिवबिहारी तिवारी, मुहम्मद शादाब, मुराली लाल, बनमाली, अवनीश मणि त्रिपाठी के साथ बंजरहा, लखनापार, हाटा बाजार व अन्य गांवों में जाकर धराधाम की नीतियों से जन-जन को अवगत कराया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने कहा कि धराधाम के निर्माण से शान्ति एवं समरसता से पूरी दुनिया आलोकित होगी। आज पूरा विश्व धार्मिक और नस्ली उन्माद की अग्नि की चपेट में है। जातिगत, असामानता दैत्य की तरह मुंह खोले खड़ी है कि कौन दिखे और अपनी आगोस में ले लें। ऐसी विषम परिस्थिति में धराधाम लोगों के लिए प्रेम और वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश फैलाएगी ।
इस दौरान मौके पर मौजूद रत्नाकर त्रिपाठी, राजीव रंजन, मुस्कान पाण्डेय, सादाब आलम, बनमाली, मुराली, अवनीश मणि त्रिपाठी, डॉ एससी चन्द शुक्ला, पंडित शिव बिहारी तिवारी, एन. अंसारी, गुरु, आशीष भट्ट, एडवोकेट सच्चितनन्द ओझा, उमाशंकर यादवआदि ने इस पुनीत कार्य को करने का संकल्प लिया तथा धराधाम के प्रमुख मनीषी सौरभ पाण्डेय की इस पवित्र सोच के लिए साधुवाद दिया। इससे पूर्व कई गांवों में धराधाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय का जोरदार अभिनन्दन किया गया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।