पटना। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवाजी पार्टी को समर्थन दे रही आरजेडी पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश की जीत तय है। रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिर से सरकार बनाएंगे और इसके बाद हम बीजेपी का होलिका दहन करेंगे। लालू ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय झंडे को भूल चुकी है और उसने भगवा रंग के झंडे को अपना लिया है। इसके बाद लालू ने कहा कि इससे पहले कि भगवा के नाम का जप करने वाली बीजेपी होली मनाए उससे पहले ही हम उसका होलिका दहन कर देंगे।
उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार कर बिहार वापस लौटे लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद का जो स्तर है मोदी उस पद के स्तर से गिर कर घटिया बातें करते हैं। इसके बाद लालू ने कहा कि यह चुनाव भारत के साथ-साथ मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का भी भविष्य तय करेगा। लालू ने कहा वह अब गधे की खूबियां बता रहे हैं। गधा तो कभी-कभी बोलता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे बोलते रहते हैं, किसी की सुनते ही नहीं हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू ने कहा था कि मोदी दावा करते हैं कि वह उत्तर प्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा हैं, इन विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार के साथ ही उनका प्रभाव भी खत्म हो जाएगा। चुनावी रैलियों में मोदी के प्रचार के तौर-तरीके पर प्रहार करते हुए लालू ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा था कि प्रधानमंत्री खोखली बातें करते हैं। वहीं लालू ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है? झोला उठाकर चल दूंगा लेकिन ये नहीं बताया कि इस झोले में अंबानी, अडाणी के अलावा और कौन-कौन से झोल-झमेले भरे हुए हैं। दुनिया चांद पर जाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है, किंतु मोदी सरकार सिर्फ दंगा फसाद कराने में जुटी हुई है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।