पहली बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के प्रचार की पूरी कमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कंधों पर है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बावजूद राहुल लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं। इसी चुनावी भागदौड़ के बीच उन्होंने अमर उजाला के लिए समय निकाल कर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। प्रस्तुत है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री और विशेष संवाददाता अनूप वाजपेयी की विशेष बातचीत।
+ उत्तर प्रदेश में आप लगातार चुनाव प्रचार में हैं। क्या महसूस हो रहा है?
* उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख भावना नोटबंदी से निराशा की है। काफी लोगों को नोटबंदी से जबर्दस्त चोट पहुंची है। लोगों में एक विश्वासघात की भावना है कि मोदी जी ने ये क्या कर दिया है। युवाओं को अपेक्षा थी कि नरेंद्र मोदी जी उनके लिए रोजगार पर बहुत कुछ करके दिखाएंगे। लेकिन वो बेहद निराश हैं। मैं जहां भी जाता हूं युवाओं से पूछता हूं कि वो क्या करते हैं तो एक ही जवाब मिलता है कि कुछ नहीं। कोई काम नहीं है उनके पास। युवाओं ने मोदी जी पर काफी भरोसा किया था, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है।
+ उत्तर प्रदेश में जब कांग्रेस ने शुरुआत की तो बहुत अच्छा माहौल था। आपने लखनऊ में एक सफल कार्यकर्ता सम्मेलन किया। सोनिया जी का बनारस कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा। आपकी किसान यात्रा में खासी भीड़ जुटी। राज्य में कांग्रेस के लिए एक अच्छा वातावरण बना। पार्टी ने मुख्यमंत्री का अपना चेहरा भी सामने कर दिया। फिर अचानक कांग्रेस खामोश हो गई और समझौते में चली गई। आखिर ऐसा क्या हुआ, कौन सा दबाव था कि कांग्रेस का विश्वास डगमगा गया और आपने पूरा राज्य समाजवादी पार्टी के हवाले कर दिया और कांग्रेस सिर्फ 104 सीटों पर सिमट गई?
* ऐसी बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी का काम अपने लिए जगह बनाने का है। वो काम हमने यात्रा के समय किया। यात्रा के बाद काफी हमारा माहौल बना। राजनीति एक गतिशील चीज है। जड़ नहीं है। मुझे लगा कि एक मौका है कि अखिलेश जी मैं मिलकर उत्तर प्रदेश को बदल सकते हैं। एक नई सोच की सरकार बना सकते हैं। नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों को हरा सकते हैं। राजनीति के गतिशील स्वभाव को भी देखना होता है। हमने इस गतिशीलता को समझा और उसके मुताबिक फैसला किया। इसका मतलब ये नहीं कि कांग्रेस ने अपनी जमीन छोड़ दी। कांग्रेस अपनी जमीन कभी नहीं छोड़ेगी। चुनाव के बाद पार्टी और मजबूत होगी।
+ एक संदेश जा रहा है कि पहले तमिलनाडु, फिर प.बंगाल, फिर बिहार और अब उत्तर प्रदेश, कांग्रेस एक जूनियर पार्टी बनती जा रही है।
* यह एक सच्चाई है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पिछले 20-25 सालों से पहली दो पार्टियों मंत नहीं है। हमें अपने आपको मजबूत करना है। हम कर भी रहे हैं। मेरी किसान यात्रा का एक अच्छा असर भी पड़ा है। आने वाले समय में मेरा मानना है कि कांग्रेस सपा गठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस की उसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे राज्य में पार्टी मजबूत होगी।
+ अक्सर प्रधानमंत्री मोदी आपको लेकर मजाक करते हैं। कभी आपको शहजादा कहते हैं। कभी गूगल सर्च में आपके चुटकुलों की बात करते हैं। सोशल मीडिया में भी कई तरह की बातें होती हैं। इस पर आपको निजी तौर पर कैसा लगता है। गुस्सा आता है? हंसी आती है या फिर आप उसे अनदेखा कर देते हैं?
* हर व्यक्ति का एक चरित्र होता है। एक बोलने का तरीका होता है। उनका अपना ये तरीका है। मेरा तरीका अलग है। लेकिन जो वो कहते हैं उससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका नफरत फैलाने का तरीका है और हमारा मोहब्बत का। बे-सिर पैर की आलोचना से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।
+ राजनीति में नेहरू जी के जमाने से परस्पर राजनीतिक विरोध के बावजूद निजी रिश्ते खराब नहीं होते थे। नेहरू लोहिया इंदिरा जी अटल जी और सोनिया जी व अटल जी केबीच निरंतर संवाद होता रहता था। लेकिन अब राजनीतिक विरोध दुश्मनी जैसा हो गया है। ऐसा क्यों?
* यह बात सही है कि इंदिरा जी के समय नफरत की राजनीति करने वाले थे लेकिन इसके बावजूद निजी रिश्ते सामान्य तौर पर ठीक रहते थे। वाजपेयी जी का व्यवहार भी सोनिया जी के प्रति विरोधी का था और उनके प्रति राजनीतिक नापसंदगी थी। लेकिन इस हद तक नहीं थी जैसी आज है। वाजपेयी जी भी विरोध की राजनीति करते थे, लेकिन उस स्तर तक नहीं जिस स्तर तक आज हमारे प्रधानमंत्री चले गए हैं। शायद वैसे स्तर पर कोई नहीं गया। यह उनका चरित्र है वो उसी के मुताबिक काम करेंगे। हर व्यक्ति अपने चरित्र के मुताबिक ही काम करता है, उससे बाहर नहीं निकल पाता है।
+ आपकी एक सभा में जब मोदी मुर्दाबाद के नारे लगे तो आपने लोगों को रोका कि यह आपकी संस्कृति नहीं है। लेकिन अब जिस स्तर पर जाकर चुनावी भाषणों में शब्दों का प्रयोग हो रहा है, उसे आप कैसे देखते हैं?
* मैने तो किसी के लिए कोई गलत शब्द नहीं कहा। मुझे यही सिखाया गया है और यही मेरा चरित्र है। मेरी यही कोशिश रहती है कि मैंं किसी से नफरत न करूं। मेरे भाषण में सामान्य तौर पर ऐसी कोई बात नहीं निकलती। आम तौर पर नफरत करना या झूठी आलोचना करना मेरे स्वभाव में नहीं है इसलिए मुझसे कोई ऐसी बात नहीं निकलती है जिससे लोगों में नफरत फैले। लेकिन जो लोग सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं वो अक्सर ऐसी भाषा बोलते हैं। मुझे तो सिखाया गया है कि नफरत कमजोरी होती है, ताकत प्यार में होती है।
+ राजनीति में आपका कौन रोल मॉडल है। गांधी जी, नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी या विश्व का कोई अन्य नेता। आप किसके जीवन से प्रेरणा लेते हैं?
* हर व्यक्ति में ताकत भी होती है और कमजोरी भी। मेरा कोई एक रोल मॉडल नहीं है। लेकिन में काफी लोगों से प्रेरणा लेता हूं। सबसे कुछ न कुछ सीखता हूं। गांधी जी से काफी प्रेरणा लेता हूं। और भी ऐसे लोग हैं जो खुल कर सोचते हैं, लोगों से नफरत नहीं करते हैं, खुद को असुरक्षित नहीं महसूस करते, जो गुस्से में नहीं फंसे रहते, काफी लोग हैं ऐसे उनकी ओर देखता हूं सीखने के लिए।
+ आप किस तरह का साहित्य पढऩा पसंद करते हैं। धार्मिक किताबें, उपन्यास, दर्शन, राजनीतिक पुस्तकें? क्या पढ़ना पसंद है?
* मेरी आदत है कि जिस किसी विषय में मुझे दिलचस्पी होती है तो मैं उसमें गहराई तक जाता हूं। पूरा समझने की कोशिश करता हूं। जब भी मुझे किसी चीज में रुचि बढ़ती है तो उसके बारे में व्यवस्थित रूप से पढ़ता हूं। कोशिश होती है कि किसी भी विषय के दोनों पक्ष पढ़ूं और समझूं। कोशिश करता हूं कि जिस विषय पर बहस और विमर्श चल रहा है, उससे खुद को जोड़ता हूं और उस पर अध्ययन करता हूं। इतिहास पढ़ता हूं, सामयिक विषय पढ़ता हूं। जो हमारी धार्मिक किताबे हैं उनमें भी रुचि है और उनसे काफी कुछ सीखा है मैंने।
+ धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मोर्चा भी ले रहे हैं यानी एक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको यह खतरा नहीं लगता कि संघ जैसे एक हिंदूवादी संगठन से लड़ाई करने पर आपको हिंदू विरोधी ठहराया जा सकता है?
* आरएसएस हिंदू संगठन नहीं है। हिंदू धर्म में पूरे उपनिषदों में मुझे नफरत फैलाने की बात कहीं नहीं मिली। नफरत फैलाना हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा। आप हिंदू धर्म की कोई भी धार्मिक पुस्तक पढ़ो, उपनिषद पढ़ो, गीता पढ़ो या कोई भी ग्रंथ हो, कहीं भी नफरत फैलाने की बात नहीं लिखी है। मैने काफी ढूंढा़ है, लेकिन मुझे तो ऐसा किसी किताब में नहीं मिला। नफरत फैलाना, गुस्सा फैलाना हिंदू धर्म मेंं कहीं नहीं लिखा। हिंदू धर्म में लिखा है प्यार से रहो। हर विचार का सम्मान करो और हर सोच से कुछ न कुछ सीखो। हिंदू धर्म जो कहता है आरएसएस वो नहीं करता। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि जिन महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को बनाया है उन पर आक्रमण करो। अगर आप हिंदू धर्म को समझना चाहते हैं तो गांधी जी को पढ़िए। उनसे बेहतर हिंदू धर्म के बारे में कोई और नहीं समझा सकता। और उन पर और उनके विचारों पर सबसे ज्यादा आक्रमण आरएसएस ने ही किया है।
+ देश के और विशेषकर कांग्रेस नेताओं की बात करें तो उनकी एक खास छवि रही है। मसलन नेहरू जी की चाचा नेहरू, शास्त्री जी की सादगी की, इंदिरा जी की दुर्गा यानी शक्ति और राजीव जी की करिश्माई युवा नेता की छवि रही है। इसमें आपको कौन सी छवि पसंद है?
* यह कहना बड़े नेताओं के व्यक्तित्व का अति सरलीकरण है। गांधी जी की सिर्फ बापू या नेहरू जी की सिर्फ चाचा नेहरू की ही छवि नहीं है । सभी बड़े नेताओं का व्यक्तित्व विराट होता है और उनका मूल उद्देश्य होता है देश की सेवा करते हुए अपना जीवन समर्पित करना। उनकी पूरी जिंदगी को सिर्फ एक तरह की छवि में कैद कर देना भी ठीक नहीं है। गांधी जी को सिर्फ एक छवि तक सीमित नहींं किया जा सकता है। उनका व्यक्तित्व इतना विशाल और व्यापक है कि उसे आसानी से परिभाषित करना संभव नहीं है। गांधी जी ने अपनी पूरी जिंदगी मानवता और देश को दे दी।
+ मेरा सवाल यह है कि राहुल गांधी अपनी कैसी छवि बनाना चाहते हैं लोगों के बीच में? एक एंग्री यंगमैन यानी आक्रोशित युवा नेता की या एक ऐसे परिपक्व नेता की जो लोगों की समस्याओं और मुद्दों को लेकर देश की राजनीति में सक्रिय है?
* सामान्य तौर पर हमारी राजनीति में अगर आप देखें तो बातें तो बहुत होती हैं। मोदी जी ने तमाम वायदे किए। रोजगार दे देंगे। भ्रष्टाचार मिटा देंगे। और न जाने क्या-क्या। लेकिन अगर आप देखें कि ढाई साल हो गए उनके शब्द खोखले से थे। खोखले शब्द मुझे अच्छे नहीं लगते। मुझे लगता है कि शब्दों के साथ उन पर अमल भी होना चाहिए। अगर मैं कुछ कहूं मैं कुछ करूं तो उसमें कुछ ठोस होना चाहिए। जब मैं बोलूं तो मेरे शब्दों में कुछ वजन होना चाहिए। मेरी कोशिश यही है। मैं किसी एक छवि में नहीं बंधना चाहता।
+ किसानों के सवालों को आपने उठाया है। आपने उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा निकाली। पंजाब भी गए। देश के दूसरे हिस्सों में गए। किसानों की बदहाली को अपनी आंखों से देखा। उनके लिए क्या किया जाना चाहिए। राहुल गांंधी की किसानों को लेकर क्या सोच है?
* किसानों का या ग्रामीण भारत का सबसे बड़ा मुद्दा उनकी जमीन का है। भट्टा पारसौल से यह मूल मुद्दा हमने (कांग्रेस पार्टी) ने उठाया। हमने कानून बनाया जिसका किसानों को जबर्दस्त फायदा हुआ। लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं। सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किसानों की जमीन को लेकर हुआ। औने पौने दामों पर किसानों की जमीन उठा लो फिर उसे अमीरों को दे दो। मायावती जी ने नोएडा में हजारोंं एकड़ किसानों की जमीन दे दी। मोदी जी तो देते ही रहते हैं। किसानों की जमीन और उनके हितों का हमने वहां संरक्षण किया। किसान आज मुश्किल दौर मेंं है। किसान आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांगता। पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी जी ने एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपए पचास अमीर परिवारों के माफ किए। किसान ये नहीं कह रहा है कि उनके मत करो। अगर वो देश को फायदा पहुंचाते हैं तो उनके कर्ज माफ करो, लेकिन किसान का कर्ज भी माफ करो वो भी देश को फायदा पहुंचाता है। किसान की मदद करने के लिए इस सरकार की नीयत साफ नहीं है। उनका जो दर्द है, उसे दिल से समझना चाहिए। अगर किसान का दर्द आप दिल से समझ जाएंगे तो उनकी मदद करना कोई बड़ी बात नहीं है। जरूरत उनका दर्द समझने की संवेदनशीलता की है। जो इस सरकार में नहीं है।
+ आपके मुताबिक सरकार की आर्थिक नीति कैसी होनी चाहिए?
* मैं हिंदुस्तान को एक संतुलित नजर से देखता हूं। इसमें किसान की जगह है। मजदूर की जगह है। छोटे दुकानदार की जगह है। व्यवसायी की जगह है। उद्योगपति की जगह है। सबकी जगह है। जहां भी तकलीफ हो वहां सरकार को अपना हाथ बढ़ाकर मदद करनी चाहिए। समस्या यह है कि जो हमारी अभी की सरकार है वो सुनती नहीं है। दर्द को पहचानती नहीं है। सिर्फ बोलते रहते हैं। अपने मन की बात करती रहती हैं लेकिन किसान की बात सुनने की फुर्सत नहींं है। किसानों की ही नहीं , मजदूरों की, छोटे दूकानदारों की, छोटे मझोले उद्योगों की, व्यापारियों की किसी की भी बात सुनने की फुरसत कहां हैं सरकार को। पूरे हिंदुस्तान के छोटे और मझोले उद्योगों को आपने खत्म कर दिया। ऊपर से आप हंस रहे हैं और मजे ले रहे हो। आपके दिल में दर्द नहीं है, संवेदनशीलता नहीं है।
+ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला गरीबों के हक में लिया है। साथ ही वो कांग्रेस से पिछले 70 सालों का हिसाब मांगते हैं?
* देखिए इस सरकार ने बिना किसी से पूछे, बिना बात को समझे हिंदुस्तान की 86 फीसदी करेंसी को रद कर दिया। शायद दुनिया में इतना बड़ा आर्थिक प्रयोग कभी किसी ने नहीं किया और उम्मीद है कि कभी कोई करेगा भी नहीं। यह आर्थिक पागलपन है। किसी भी अर्थशास्त्री से पूछ लीजिए, किसी छोटे दुकानदार से, किसान से, मजदूर से, किसी महिला से पूछ लीजिए। जो अर्थशास्त्र को नहीं भी समझता है उससे पूछ लीजिए। वो भी बता देगा। एक बच्चा भी बता देगा कि 86 फीसदी करंसी को रद करना कैसी आर्थिक रणनीति है। अरे कौन सी दुनिया में रह रहे हैं आप। फिर कह रहे हैं कि हमने गरीबों के भले के लिए किया। आप प्रधानमंत्री है। आप जाइए उत्तर प्रदेश के किसी छोटे दुकान में चले जाइए। पूछिए फायदा हुआ कि नहीं, लोग बता देंगे।
+ लेकिन प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों का कहना है कि आम लोग इससे खुश हैं?
* प्रधानमंत्री ने खुद को हकीकत से अलग-थलग कर रखा है। उनके इर्द गिर्द जो लोग हैं वो उन्हें सच्चाई नहीं बताते। हमें बताते हैं और दूसरे लोगों को भी बताते हैं कि नरेंद्र मोदी जी सुनते नहीं हैं। नोटबंदी जैसे फैसले की जानकारी आरबीआई तक को नहींं दी। आठ घटें पहले आपने आरबीआई को संदेश भेजा। जिन संस्थाओं को इन विषयों की जानकारी है, उनसे आप बात नहींं करते। ये देश को चलाने का तरीका नहीं है।
+ क्या पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे नोटबंदी पर जनादेश होंगे?
* नोटबंदी इन चुनावों में एक बहुत बड़ा मुद्दा है। लेकिन दो और मुद्दे हैं। युवाओं का रोजगार और किसानों की बर्बादी और अनदेखी भी बड़े मुद्दे हैं। अभी एक चुनावी सभा के बाद मैं भीड़ में गया, दस बारह युवाओं से पूछा कि क्या करते हो, जवाब मिला कुछ नहीं। कोई काम नहीं है। आपने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को एक साल में रोजगार देंगे, लेकिन आपके मंत्री ने संसद में बयान दिया कि पिछले साल सात साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी। जिनके पास रोजगार था, उनसे भी आपने छीन लिया और आपके प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम मेक इन इंडिया कर रहे हैं। चुनावों में ये तीन बड़े मुद्दे हैं। (साभार-अमर उजाला)
+ उत्तर प्रदेश में आप लगातार चुनाव प्रचार में हैं। क्या महसूस हो रहा है?
* उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख भावना नोटबंदी से निराशा की है। काफी लोगों को नोटबंदी से जबर्दस्त चोट पहुंची है। लोगों में एक विश्वासघात की भावना है कि मोदी जी ने ये क्या कर दिया है। युवाओं को अपेक्षा थी कि नरेंद्र मोदी जी उनके लिए रोजगार पर बहुत कुछ करके दिखाएंगे। लेकिन वो बेहद निराश हैं। मैं जहां भी जाता हूं युवाओं से पूछता हूं कि वो क्या करते हैं तो एक ही जवाब मिलता है कि कुछ नहीं। कोई काम नहीं है उनके पास। युवाओं ने मोदी जी पर काफी भरोसा किया था, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है।
+ उत्तर प्रदेश में जब कांग्रेस ने शुरुआत की तो बहुत अच्छा माहौल था। आपने लखनऊ में एक सफल कार्यकर्ता सम्मेलन किया। सोनिया जी का बनारस कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा। आपकी किसान यात्रा में खासी भीड़ जुटी। राज्य में कांग्रेस के लिए एक अच्छा वातावरण बना। पार्टी ने मुख्यमंत्री का अपना चेहरा भी सामने कर दिया। फिर अचानक कांग्रेस खामोश हो गई और समझौते में चली गई। आखिर ऐसा क्या हुआ, कौन सा दबाव था कि कांग्रेस का विश्वास डगमगा गया और आपने पूरा राज्य समाजवादी पार्टी के हवाले कर दिया और कांग्रेस सिर्फ 104 सीटों पर सिमट गई?
* ऐसी बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी का काम अपने लिए जगह बनाने का है। वो काम हमने यात्रा के समय किया। यात्रा के बाद काफी हमारा माहौल बना। राजनीति एक गतिशील चीज है। जड़ नहीं है। मुझे लगा कि एक मौका है कि अखिलेश जी मैं मिलकर उत्तर प्रदेश को बदल सकते हैं। एक नई सोच की सरकार बना सकते हैं। नफरत की राजनीति करने वाली ताकतों को हरा सकते हैं। राजनीति के गतिशील स्वभाव को भी देखना होता है। हमने इस गतिशीलता को समझा और उसके मुताबिक फैसला किया। इसका मतलब ये नहीं कि कांग्रेस ने अपनी जमीन छोड़ दी। कांग्रेस अपनी जमीन कभी नहीं छोड़ेगी। चुनाव के बाद पार्टी और मजबूत होगी।
+ एक संदेश जा रहा है कि पहले तमिलनाडु, फिर प.बंगाल, फिर बिहार और अब उत्तर प्रदेश, कांग्रेस एक जूनियर पार्टी बनती जा रही है।
* यह एक सच्चाई है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पिछले 20-25 सालों से पहली दो पार्टियों मंत नहीं है। हमें अपने आपको मजबूत करना है। हम कर भी रहे हैं। मेरी किसान यात्रा का एक अच्छा असर भी पड़ा है। आने वाले समय में मेरा मानना है कि कांग्रेस सपा गठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस की उसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे राज्य में पार्टी मजबूत होगी।
+ अक्सर प्रधानमंत्री मोदी आपको लेकर मजाक करते हैं। कभी आपको शहजादा कहते हैं। कभी गूगल सर्च में आपके चुटकुलों की बात करते हैं। सोशल मीडिया में भी कई तरह की बातें होती हैं। इस पर आपको निजी तौर पर कैसा लगता है। गुस्सा आता है? हंसी आती है या फिर आप उसे अनदेखा कर देते हैं?
* हर व्यक्ति का एक चरित्र होता है। एक बोलने का तरीका होता है। उनका अपना ये तरीका है। मेरा तरीका अलग है। लेकिन जो वो कहते हैं उससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका नफरत फैलाने का तरीका है और हमारा मोहब्बत का। बे-सिर पैर की आलोचना से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।
+ राजनीति में नेहरू जी के जमाने से परस्पर राजनीतिक विरोध के बावजूद निजी रिश्ते खराब नहीं होते थे। नेहरू लोहिया इंदिरा जी अटल जी और सोनिया जी व अटल जी केबीच निरंतर संवाद होता रहता था। लेकिन अब राजनीतिक विरोध दुश्मनी जैसा हो गया है। ऐसा क्यों?
* यह बात सही है कि इंदिरा जी के समय नफरत की राजनीति करने वाले थे लेकिन इसके बावजूद निजी रिश्ते सामान्य तौर पर ठीक रहते थे। वाजपेयी जी का व्यवहार भी सोनिया जी के प्रति विरोधी का था और उनके प्रति राजनीतिक नापसंदगी थी। लेकिन इस हद तक नहीं थी जैसी आज है। वाजपेयी जी भी विरोध की राजनीति करते थे, लेकिन उस स्तर तक नहीं जिस स्तर तक आज हमारे प्रधानमंत्री चले गए हैं। शायद वैसे स्तर पर कोई नहीं गया। यह उनका चरित्र है वो उसी के मुताबिक काम करेंगे। हर व्यक्ति अपने चरित्र के मुताबिक ही काम करता है, उससे बाहर नहीं निकल पाता है।
+ आपकी एक सभा में जब मोदी मुर्दाबाद के नारे लगे तो आपने लोगों को रोका कि यह आपकी संस्कृति नहीं है। लेकिन अब जिस स्तर पर जाकर चुनावी भाषणों में शब्दों का प्रयोग हो रहा है, उसे आप कैसे देखते हैं?
* मैने तो किसी के लिए कोई गलत शब्द नहीं कहा। मुझे यही सिखाया गया है और यही मेरा चरित्र है। मेरी यही कोशिश रहती है कि मैंं किसी से नफरत न करूं। मेरे भाषण में सामान्य तौर पर ऐसी कोई बात नहीं निकलती। आम तौर पर नफरत करना या झूठी आलोचना करना मेरे स्वभाव में नहीं है इसलिए मुझसे कोई ऐसी बात नहीं निकलती है जिससे लोगों में नफरत फैले। लेकिन जो लोग सिर्फ नफरत की राजनीति करते हैं वो अक्सर ऐसी भाषा बोलते हैं। मुझे तो सिखाया गया है कि नफरत कमजोरी होती है, ताकत प्यार में होती है।
+ राजनीति में आपका कौन रोल मॉडल है। गांधी जी, नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी या विश्व का कोई अन्य नेता। आप किसके जीवन से प्रेरणा लेते हैं?
* हर व्यक्ति में ताकत भी होती है और कमजोरी भी। मेरा कोई एक रोल मॉडल नहीं है। लेकिन में काफी लोगों से प्रेरणा लेता हूं। सबसे कुछ न कुछ सीखता हूं। गांधी जी से काफी प्रेरणा लेता हूं। और भी ऐसे लोग हैं जो खुल कर सोचते हैं, लोगों से नफरत नहीं करते हैं, खुद को असुरक्षित नहीं महसूस करते, जो गुस्से में नहीं फंसे रहते, काफी लोग हैं ऐसे उनकी ओर देखता हूं सीखने के लिए।
+ आप किस तरह का साहित्य पढऩा पसंद करते हैं। धार्मिक किताबें, उपन्यास, दर्शन, राजनीतिक पुस्तकें? क्या पढ़ना पसंद है?
* मेरी आदत है कि जिस किसी विषय में मुझे दिलचस्पी होती है तो मैं उसमें गहराई तक जाता हूं। पूरा समझने की कोशिश करता हूं। जब भी मुझे किसी चीज में रुचि बढ़ती है तो उसके बारे में व्यवस्थित रूप से पढ़ता हूं। कोशिश होती है कि किसी भी विषय के दोनों पक्ष पढ़ूं और समझूं। कोशिश करता हूं कि जिस विषय पर बहस और विमर्श चल रहा है, उससे खुद को जोड़ता हूं और उस पर अध्ययन करता हूं। इतिहास पढ़ता हूं, सामयिक विषय पढ़ता हूं। जो हमारी धार्मिक किताबे हैं उनमें भी रुचि है और उनसे काफी कुछ सीखा है मैंने।
+ धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मोर्चा भी ले रहे हैं यानी एक कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको यह खतरा नहीं लगता कि संघ जैसे एक हिंदूवादी संगठन से लड़ाई करने पर आपको हिंदू विरोधी ठहराया जा सकता है?
* आरएसएस हिंदू संगठन नहीं है। हिंदू धर्म में पूरे उपनिषदों में मुझे नफरत फैलाने की बात कहीं नहीं मिली। नफरत फैलाना हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा। आप हिंदू धर्म की कोई भी धार्मिक पुस्तक पढ़ो, उपनिषद पढ़ो, गीता पढ़ो या कोई भी ग्रंथ हो, कहीं भी नफरत फैलाने की बात नहीं लिखी है। मैने काफी ढूंढा़ है, लेकिन मुझे तो ऐसा किसी किताब में नहीं मिला। नफरत फैलाना, गुस्सा फैलाना हिंदू धर्म मेंं कहीं नहीं लिखा। हिंदू धर्म में लिखा है प्यार से रहो। हर विचार का सम्मान करो और हर सोच से कुछ न कुछ सीखो। हिंदू धर्म जो कहता है आरएसएस वो नहीं करता। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि जिन महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को बनाया है उन पर आक्रमण करो। अगर आप हिंदू धर्म को समझना चाहते हैं तो गांधी जी को पढ़िए। उनसे बेहतर हिंदू धर्म के बारे में कोई और नहीं समझा सकता। और उन पर और उनके विचारों पर सबसे ज्यादा आक्रमण आरएसएस ने ही किया है।
+ देश के और विशेषकर कांग्रेस नेताओं की बात करें तो उनकी एक खास छवि रही है। मसलन नेहरू जी की चाचा नेहरू, शास्त्री जी की सादगी की, इंदिरा जी की दुर्गा यानी शक्ति और राजीव जी की करिश्माई युवा नेता की छवि रही है। इसमें आपको कौन सी छवि पसंद है?
* यह कहना बड़े नेताओं के व्यक्तित्व का अति सरलीकरण है। गांधी जी की सिर्फ बापू या नेहरू जी की सिर्फ चाचा नेहरू की ही छवि नहीं है । सभी बड़े नेताओं का व्यक्तित्व विराट होता है और उनका मूल उद्देश्य होता है देश की सेवा करते हुए अपना जीवन समर्पित करना। उनकी पूरी जिंदगी को सिर्फ एक तरह की छवि में कैद कर देना भी ठीक नहीं है। गांधी जी को सिर्फ एक छवि तक सीमित नहींं किया जा सकता है। उनका व्यक्तित्व इतना विशाल और व्यापक है कि उसे आसानी से परिभाषित करना संभव नहीं है। गांधी जी ने अपनी पूरी जिंदगी मानवता और देश को दे दी।
+ मेरा सवाल यह है कि राहुल गांधी अपनी कैसी छवि बनाना चाहते हैं लोगों के बीच में? एक एंग्री यंगमैन यानी आक्रोशित युवा नेता की या एक ऐसे परिपक्व नेता की जो लोगों की समस्याओं और मुद्दों को लेकर देश की राजनीति में सक्रिय है?
* सामान्य तौर पर हमारी राजनीति में अगर आप देखें तो बातें तो बहुत होती हैं। मोदी जी ने तमाम वायदे किए। रोजगार दे देंगे। भ्रष्टाचार मिटा देंगे। और न जाने क्या-क्या। लेकिन अगर आप देखें कि ढाई साल हो गए उनके शब्द खोखले से थे। खोखले शब्द मुझे अच्छे नहीं लगते। मुझे लगता है कि शब्दों के साथ उन पर अमल भी होना चाहिए। अगर मैं कुछ कहूं मैं कुछ करूं तो उसमें कुछ ठोस होना चाहिए। जब मैं बोलूं तो मेरे शब्दों में कुछ वजन होना चाहिए। मेरी कोशिश यही है। मैं किसी एक छवि में नहीं बंधना चाहता।
+ किसानों के सवालों को आपने उठाया है। आपने उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा निकाली। पंजाब भी गए। देश के दूसरे हिस्सों में गए। किसानों की बदहाली को अपनी आंखों से देखा। उनके लिए क्या किया जाना चाहिए। राहुल गांंधी की किसानों को लेकर क्या सोच है?
* किसानों का या ग्रामीण भारत का सबसे बड़ा मुद्दा उनकी जमीन का है। भट्टा पारसौल से यह मूल मुद्दा हमने (कांग्रेस पार्टी) ने उठाया। हमने कानून बनाया जिसका किसानों को जबर्दस्त फायदा हुआ। लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं। सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किसानों की जमीन को लेकर हुआ। औने पौने दामों पर किसानों की जमीन उठा लो फिर उसे अमीरों को दे दो। मायावती जी ने नोएडा में हजारोंं एकड़ किसानों की जमीन दे दी। मोदी जी तो देते ही रहते हैं। किसानों की जमीन और उनके हितों का हमने वहां संरक्षण किया। किसान आज मुश्किल दौर मेंं है। किसान आपसे ज्यादा कुछ नहीं मांगता। पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी जी ने एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपए पचास अमीर परिवारों के माफ किए। किसान ये नहीं कह रहा है कि उनके मत करो। अगर वो देश को फायदा पहुंचाते हैं तो उनके कर्ज माफ करो, लेकिन किसान का कर्ज भी माफ करो वो भी देश को फायदा पहुंचाता है। किसान की मदद करने के लिए इस सरकार की नीयत साफ नहीं है। उनका जो दर्द है, उसे दिल से समझना चाहिए। अगर किसान का दर्द आप दिल से समझ जाएंगे तो उनकी मदद करना कोई बड़ी बात नहीं है। जरूरत उनका दर्द समझने की संवेदनशीलता की है। जो इस सरकार में नहीं है।
+ आपके मुताबिक सरकार की आर्थिक नीति कैसी होनी चाहिए?
* मैं हिंदुस्तान को एक संतुलित नजर से देखता हूं। इसमें किसान की जगह है। मजदूर की जगह है। छोटे दुकानदार की जगह है। व्यवसायी की जगह है। उद्योगपति की जगह है। सबकी जगह है। जहां भी तकलीफ हो वहां सरकार को अपना हाथ बढ़ाकर मदद करनी चाहिए। समस्या यह है कि जो हमारी अभी की सरकार है वो सुनती नहीं है। दर्द को पहचानती नहीं है। सिर्फ बोलते रहते हैं। अपने मन की बात करती रहती हैं लेकिन किसान की बात सुनने की फुर्सत नहींं है। किसानों की ही नहीं , मजदूरों की, छोटे दूकानदारों की, छोटे मझोले उद्योगों की, व्यापारियों की किसी की भी बात सुनने की फुरसत कहां हैं सरकार को। पूरे हिंदुस्तान के छोटे और मझोले उद्योगों को आपने खत्म कर दिया। ऊपर से आप हंस रहे हैं और मजे ले रहे हो। आपके दिल में दर्द नहीं है, संवेदनशीलता नहीं है।
+ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि उन्होंने नोटबंदी का फैसला गरीबों के हक में लिया है। साथ ही वो कांग्रेस से पिछले 70 सालों का हिसाब मांगते हैं?
* देखिए इस सरकार ने बिना किसी से पूछे, बिना बात को समझे हिंदुस्तान की 86 फीसदी करेंसी को रद कर दिया। शायद दुनिया में इतना बड़ा आर्थिक प्रयोग कभी किसी ने नहीं किया और उम्मीद है कि कभी कोई करेगा भी नहीं। यह आर्थिक पागलपन है। किसी भी अर्थशास्त्री से पूछ लीजिए, किसी छोटे दुकानदार से, किसान से, मजदूर से, किसी महिला से पूछ लीजिए। जो अर्थशास्त्र को नहीं भी समझता है उससे पूछ लीजिए। वो भी बता देगा। एक बच्चा भी बता देगा कि 86 फीसदी करंसी को रद करना कैसी आर्थिक रणनीति है। अरे कौन सी दुनिया में रह रहे हैं आप। फिर कह रहे हैं कि हमने गरीबों के भले के लिए किया। आप प्रधानमंत्री है। आप जाइए उत्तर प्रदेश के किसी छोटे दुकान में चले जाइए। पूछिए फायदा हुआ कि नहीं, लोग बता देंगे।
+ लेकिन प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों का कहना है कि आम लोग इससे खुश हैं?
* प्रधानमंत्री ने खुद को हकीकत से अलग-थलग कर रखा है। उनके इर्द गिर्द जो लोग हैं वो उन्हें सच्चाई नहीं बताते। हमें बताते हैं और दूसरे लोगों को भी बताते हैं कि नरेंद्र मोदी जी सुनते नहीं हैं। नोटबंदी जैसे फैसले की जानकारी आरबीआई तक को नहींं दी। आठ घटें पहले आपने आरबीआई को संदेश भेजा। जिन संस्थाओं को इन विषयों की जानकारी है, उनसे आप बात नहींं करते। ये देश को चलाने का तरीका नहीं है।
+ क्या पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे नोटबंदी पर जनादेश होंगे?
* नोटबंदी इन चुनावों में एक बहुत बड़ा मुद्दा है। लेकिन दो और मुद्दे हैं। युवाओं का रोजगार और किसानों की बर्बादी और अनदेखी भी बड़े मुद्दे हैं। अभी एक चुनावी सभा के बाद मैं भीड़ में गया, दस बारह युवाओं से पूछा कि क्या करते हो, जवाब मिला कुछ नहीं। कोई काम नहीं है। आपने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को एक साल में रोजगार देंगे, लेकिन आपके मंत्री ने संसद में बयान दिया कि पिछले साल सात साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी। जिनके पास रोजगार था, उनसे भी आपने छीन लिया और आपके प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम मेक इन इंडिया कर रहे हैं। चुनावों में ये तीन बड़े मुद्दे हैं। (साभार-अमर उजाला)
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।