लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी गहमागहमी चरम पर है। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता राजपाल यादव की सर्व समभाव पार्टी भी चुनाव लड़ रही है। यद्यपि उनके प्रत्याशियों की स्थिति अन्य दलों के उम्मीदवारों से बेहतर है, उसकी वजह अभिनेता राजपाल यादव की लोकप्रियता है। जरा सोचिए, इस चुनावी गहमागहमी में अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक होने के बावजूद राजपाल यादव मुम्बई शूटिंग में व्यस्त हैं। यह अलग बात है कि उनकी टीम पूरी शिद्दत से लगी हुई है। सर्व समभाव पार्टी के प्रमुख श्रीपाल यादव की देखरेख में पार्टी प्रत्याशी जमकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उधर, राजपाल यादव शूटिंग से फ्री होकर चुनावी मैदान की रिपोर्टिंग भी ले रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। इतना व्यस्त होने के बावजूद सबकुछ का ख्याल करना शायद राजपाल यादव जैसे (अभि) नेता से ही संभव है।
आपको बता दें कि इसी वर्ष रूपहले परदे पर धाक जमाने के लिए आने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग मुम्बई में तेजी से चल रही है। उसका फर्स्ट पोस्टर भी जारी हो गया है। फिल्म ‘जुड़वा 2’ बॉलीवुड अभिेनेता वरूण धवन डबल रोल में हैं। ये फिल्म वर्ष 1997 की सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जुड़वा’ का रीमेक है। ‘जुड़वा’ के 20 साल पूरे होने के कार्यक्रम में वरुण ने कहा, ‘मैं, मेरे पिताजी (डेविड धवन) और साजिद साहब (साजिद नाडियाडवाला)- हम सभी ने फिल्म के बारे में सलमान भाई से बात की है। उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। ‘जुड़वा 2’ में जैकलिन फर्नाडीज और तापसी पन्नू भी हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक और सिने स्टार राजपाल यादव का भी अहम किरदार है। इसकी शूटिंग भी मुम्बई में चल रही है। इधर, राजपाल यादव के फैंस अपने इलाके में उन्हें देखने और मिलने को लेकर बेकरार हो रहे हैं। जबकि राजपाल यादव भी अपने चाहने वालों को निराश करना नहीं चाहते। ‘जुड़वा 2’ में अहम रोल के लिए सिने स्टार राजपाल यादव ने डेविड धवन, वरुण धवन और साजिद नाडियाडवाला के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे बहुत जल्द अपने समर्थकों के बीच पहुंच रहे हैं।
सिने स्टार राजपाल यादव ने एक खास बातचीत में कहा कि सर्व समभाव पार्टी के प्रमुख श्रीपाल यादव हैं। उन्होंने अपने अनूठे और बेहतरीन अंदाज में कहा कि ससपा के प्रमुख हैं श्रीपाल, मैं यानी राजपाल हूं उसका द्वारपाल और मेरे लाखों-करोड़ों समर्थक और फैंस ससपा के हैं वीरपाल। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि में अब बहुत कम समय रह गया है, बावजूद इसके पूरे यूपी में मुझे 80 सभाएं करनी है। इसकी पूरी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे यूपी को स्वर्ग बनाना है। एक (अभि) नेता के रूप में मुझे यह साबित करना है कि किस तरह लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ जाता है और पूरे सूबे का भ्रमण कर यह देख लेना चाहता हूं कि आखिर वह कौन सी समस्या है जो यूपी के लोगों को परेशान किए हुए हैं। उस समस्या को जड़ से मिटाने का संकल्प है, चाहे इसके लिए जो हो जाए, अपने इस संकल्प को पूरा करके ही रहूंगा। बेहद सुलझे हुए और स्पष्टवादी सिने स्टार राजपाल यादव का कहना है कि जिस तरह लोग फिल्मी कलाकारों की रील लाइफ को देखकर फैन हो जाते हैं, उस रील लाइफ को रीयल में उतारकर हर चेहरे पर मुस्कान लाने की तमन्ना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे प्रत्याशियों और पार्टी को समर्थन मिल रहा है, उसे देख यह कहा जा सकता है कि हम अपने मंसूबे में अवश्य कामयाब होंगे।
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।