गोरखपुर. सर्वधर्म समभाव के प्रति जागरूकता पैदा करने और 08 जनवरी को भस्म-डवरपार में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार की सुबह 10 से 11 बजे तक 'एक कदम धरा के नाम' नामक रैली निकली जायेगी.
गौरतलब है कि गांव भस्मा-डवरपार स्थित 'धरा धाम' परिसर में 8 जनवरी को दुनिया के सभी धर्मों के प्रतीक स्थल का शिलान्यास होगा. इस भव्य शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चर्चित सिने स्टार राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे. इसी सिलसिले में लोगों के बीच सर्वधर्म समभाव के प्रति जागरूकता पैदा करने और 08 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में भस्मा-डवरपार पहुंचने के लिए 'एक कदम धरा के नाम' नामक रैली निकली जायेगी. यह रैली गुरुवार की सुबह 10 बजे से मुंशी प्रेमचन्द पार्क से शुरू होकर 11 बजे शास्त्री चौक पर समाप्त हो जायेगी. रैली का आयोजन धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय और पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. इस रैली में भारी संख्या में दोनों संस्थानों से जुड़े युवक-युवतियां भाग लेंगी. रैली को सफल बनाने के लिए नगर में आज जनसम्पर्क अभियान चलाया गया.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।