ताज़ा ख़बर

गांव ही नहीं, अब शहर में गूंजने लगे 'हम हैं धरा धाम' के नारे, 8 को आएंगे सिने अभिनेता राजपाल

पूर्वांचल सेना और धरा धाम ट्रस्ट के तत्त्वावधान में 'एक कदम धरा के नाम' नामक निकाली गई रैली में उमड़ी भीड़ 
गोरखपुर। महानगर की सड़कों पर गुरुवार की सुबह 'हम हैं धराधाम' गूंज उठा। पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में धरा धाम की अवधारणा सर्वधर्म समभाव को मजबूत करने और 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार स्थित 'धरा धाम' परिसर में होने वाले शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एक भव्य जागरूकता रैली निकली गई। 'एक कदम धरा के नाम' नामक यह रैली मुंशी प्रेम चंद्र पार्क से निकल कर शास्त्री चौक तक पहुंची। इस दौरान बच्चों ने पम्पलेट बांटे और 'हम हैं धरा धाम' के नारे लगाये। रैली के उपरांत धीरेंद्र प्रताप ने धरा धाम प्रमुख सौरभ पाण्डेय के विचारों से प्रभावित होकर 8 जनवरी को होने वाले धराधाम के शिलान्यास में अपने पूरे संगठन के साथ शामिल होने की प्रतिबद्धता जताई. इस दौरान जितेन्द्र प्रताप, सचिन कुमार, श्याम किशुन, बालमुकुंद वर्मा, योगेंद्र प्रताप, रामु चौहान, विजय कन्नौजिया, मंजेश कुमार, सतेंद्र, सनी कुमार निषाद, सविनय पाण्डेय आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि गांव भस्मा-डवरपार स्थित 'धरा धाम' परिसर में 8 जनवरी को दुनिया के सभी धर्मों के प्रतीक स्थल का शिलान्यास होगा। इस भव्य शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चर्चित सिने स्टार राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे। धीरेन्द्र प्रताप ने लोगों से भारी संख्या में 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार पहुंचने की अपील की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गांव ही नहीं, अब शहर में गूंजने लगे 'हम हैं धरा धाम' के नारे, 8 को आएंगे सिने अभिनेता राजपाल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in