ताज़ा ख़बर

सिने स्टार राजपाल के क्रेज में क्रेजी होते गोरखपुर के पूर्वांचली लोग

08 जनवरी को गोरखपुर के भस्मा-डवरपार में धरा धाम परिसर में होगा विश्वस्तरीय शिलान्यास समारोह, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे मशहूर सिने स्टार राजपाल यादव 
गोरखपुर। ग्लैमर की दुनिया रंगीली तो होती है। यही वजह है सिने स्टार का क्रेज हर किसी को क्रेजी बना देता है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजपाल यादव 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार में आ रहे हैं। उनके नाम का यहां इतना क्रेज दिख रहा है कि हर कोई क्रेजी होता जा रहा है। दरअसल, सर्वधर्म समभाव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली सामाजिक संस्था ‘धरा धाम’ परिसर में दुनिया के सभी धर्मों का प्रतीकस्थल बनाने की योजना है। इसके लिए 8 जनवरी को भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन होना है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विख्यात सिने स्टार राजपाल यादव शिरकत करेंगे। धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम एतिहासिक होगा। क्योंकि निमंत्रण कार्ड वितरण के दरम्यान लोगों में जो उत्साह दिख रहा है उससे प्रतीत हो रहा है कि कार्यक्रम में बीस हजार से अधिक लोगों की भीड़ होगी। उन्होंने बताया कि निमंत्रण कार्ड वितरण के दरम्यान जब लोगों को धरा धाम की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है तो लोग दिल खोलकर इसकी तारीफ कर रहे हैं और जब यह जानकारी दी जा रही है कि कार्यक्रम में सिने स्टार राजपाल यादव आएंगे तो लोग और भी रोमांचित हो जा रहे हैं। इससे सिद्ध होता है कि सिने स्टार राजपाल यादव के क्रेज ने लोगों ने पूरी तरह से क्रेजी बना दिया है। यही वजह है कि हर वर्ग का व्यक्ति राजपाल यादव की एक झलक पाने को बेकरार दिख रहा है। सौरभ पाण्डेय ने बताया कि आज दर्जनों गांवों और आसपास के कस्बाई इलाकों में निमंत्रण कार्ड बांटा गया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह का आलम दिख रहा है। सौरभ का मानना है कि चूंकि इस एतिहासिक कार्यक्रम की सफलता से इलाके के लोगों की अस्मिता जूड़ गई है। इसलिए हर कोई समवेत इस शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है। हर कोई चाहता है कि धरा धाम के सहारे भस्मा-डवरपार और गोरखपुर का नाम दुनिया भर फैले। सौरभ पाण्डेय ने धरा धाम परिवार के उन उत्साहित युवाओं के प्रति दिल से आभार प्रकट किया जिन्होंने पूरे दिन भाग-दौड़कर हजारों निमंत्रण कार्डों का वितरण किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिने स्टार राजपाल के क्रेज में क्रेजी होते गोरखपुर के पूर्वांचली लोग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in