गोरखपुर। दुनिया के कई देशों में सर्वधर्म समभाव के लिए काम कर रही गोरखपुर जनपद के ग्राम भस्मा-डवरपार की सामाजिक संस्था ‘धरा धाम’ की सबसे अहम एक्जिक्विटिव बोर्ड में स्पेशल इन्वाइटी मेंबर (विशेष आमंत्रित सदस्य) के रूप में पूर्वांचल की चर्चित वस्त्र प्रतिष्ठानों संगम ग्रूप के संचालक प्रदीप टेकड़ीवाल विष्णु और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी बिहार के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा को शामिल किया गया है। यह जानकारी ‘धरा धाम’ के प्रमुख सामाजिक मनीषी सौरभ पाण्डेय ने दी।
गौरतलब है कि ‘धरा धाम’ परिसर में दुनिया के सभी धर्मों का प्रतीकस्थल और धरती माता का मंदिर बनाया जाना है। इसका शिलान्यास 08 जनवरी को बालीवुड के चर्चित सिने स्टार राजपाल यादव ने किया था। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 367 करोड़ रूपए की लागत आएगी। ‘धरा धाम’ एक्जिक्विटिव बोर्ड के चेयरमैन संस्था के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ही हैं। बोर्ड में कुल 51 सदस्य बनाए जाने हैं। सौरभ पाण्डेय ने बताया कि ‘धरा धाम’ के प्रोजेक्ट को संचालित करने में फंड से लेकर नीति-निर्धारण तक के कार्य एक्जक्विटिव बोर्ड के फैसले के अनुरूप ही किया जाता है। इसलिए एक्जक्विटिव बोर्ड का विशेष आमंत्रित सदस्य बनना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रति जुड़ाव और समर्पण को देखते हुए संगम ग्रूप के संचालक प्रदीप टेकड़ीवाल विष्णु और प्रमुख समाजसेवी प्रमोद शर्मा को ‘धरा धाम’ के एक्जक्विटिव बोर्ड में बतौर स्पेशल इन्वाइटी मेम्बर शामिल किया गया है।
(उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय पोर्टल www.newsforall.in पर समाचार
और विज्ञापन छपवाने के लिए संपर्क करें. फोन- 8922002003)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।