ताज़ा ख़बर

‘धरा धाम’ के आगाज से उत्साहित सर्वसमाज, इसीलिए सर्वधर्म समभाव लेने लगा परवाज

08 जनवरी को भस्मा-डवरपार गांव स्थित ‘धरा धाम’ परिसर में होने वाले शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के लिए बांटे गए हजारों निमंत्रण पत्र, मशहूर बालीवुड एक्टर राजपाल यादव की एक झलक पाने को बेकरार दिख रहे हैं क्षेत्र के लोग 
गोरखपुर। सर्वधर्म समभाव का बिगुल फूंककर ‘धरा धाम’ ने इस कदर हलचल मचा दिया है कि अब चारों तरफ सर्वसमाज में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। शायद यही वजह है कि सर्वधर्म समभाव का अंतरराष्ट्रीय स्तरीय ‘धरा धाम’ का मिशन परवाज ले रहा है। दरअसल, भस्मा-डवरपार स्थित ‘धरा धाम’ परिसर में बनने वाले सभी धर्मों के प्रतीकस्थलों का भव्य शिलान्यास समारोह 8 जनवरी को होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जाने-माने बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे। ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय के निर्देशन में विश्वस्तरीय ‘धरा धाम’ के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में ‘धरा धाम’ परिवार के दर्जनों सदस्यों ने आसपास के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को नए वर्ष की शुभकामना देते हुए शिलान्यास समारोह में सपरिवार शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया। खास बात यह है कि इस कार्य को आगे बढ़ाने में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यही वजह रही है कि विभिन्न चौक-चौराहो एवं मस्ज़िदों में जाकर लोगों से इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई। शिलान्यास समारोह में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि सरदार जसपाल सिंह, मुफ़्ती मौलाना वलीवल्लाह खान, अभिनेता साहिल खान, लोक गायक बादल बवाली, अशोक राव, पुष्पदंत जैन, भदंत शील प्रकाश, गोरखलाल श्रीवास्तव, लोक गायिका नीलम सागर आदि उपस्थित होंगे। धराधाम के शिलान्यास को लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष ब्याप्त है। आज जनसंपर्क कर लोगों को आमंत्रित करने वालों में ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय के अलावा मुख्य रूप से आसिफ अली हाफिज, वाज़िद अली, गणपति, बिपिन सतीश, रणजीत, समीर पाण्डेय, गुरु और लक्ष्मी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘धरा धाम’ के आगाज से उत्साहित सर्वसमाज, इसीलिए सर्वधर्म समभाव लेने लगा परवाज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in