लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुश्किलें आ सकती हैं। भाजपा के गोरखपुर से सांसद और पूर्वी यूपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ बागी होते दिख रहे हैं। 21 जनवरी (शनिवार) को बीजेपी ने यूपी चुनाव के पहले दो चरण के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ को शामिल किया था। वहीं, शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) ने कुशीनगर और महाराजगंज जिले के 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। लिस्ट जारी किए जाने के बाद से भाजपा के लिए परिस्थिति को सामना करना मुश्किल हो रहा है। जानकार बताते हैं कि हिन्दू युवा वाहिनी का गठन 2002 में योगी आदित्यनाथ ने ही की थी।
सूत्रों का कहना है कि हिन्दू युवा वाहिनी पूर्वी उत्तर प्रदेश की 64 सीटों से चुनाव लड़ेगी। हियुवा का आरोप है कि बीजेपी ने उनके संस्थापक का अपमान किया है। वाहिनी के प्रदेश अध्यसक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हम और उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे। वाहिनी के कार्यकर्ता नाराज हैं क्योंकि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया। पार्टी ने उन्हें इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में भी शामिल नहीं किया। सिंह ने कहा कि आदित्यनाथ ने करीब 10 उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ दो को ही टिकट दिया। हम और सहन नहीं कर सकते और इसलिए हमने खुद ही अपने उम्मीदवार बीजेपी के सामने उतार दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमने गोरखपुर के वोटर्स को विश्वास दिलाया था कि आदित्यनाथ को वोट डालकर वह सांसद के साथ एक केंद्रिय मंत्री को भी चुनेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा ने उन्हें पिछले साल परिवर्तन यात्रा में भी अनदेखा कर दिया। यात्रा के पोस्टर्स और बैनर पर उनकी तस्वीर नहीं थी।
यह पूछे जाने पर कि क्या वाहिनी ने उम्मीदवार उतारने से पहले आदित्यनाथ की सहमति ली थी, सिंह ने कहा कि बीजेपी ने उनपर कोई काला जादू कर दिया है। यूपी के हर जिले में हमारी यूनिट है और हमने कार्यकर्ताओं से बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने को कहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी एक गैर-राजनीतिक संस्था है। हालांकि उन्होंने यह जवाब नहीं दिया कि वाहिनी ने खुद से उम्मीदवार क्यों उतारे। शुक्रवार को जारी सूची में कुशीनगर जिले की खद्दा, कुशीनगर और पडरौना सीट व महाराजगंज जिले की पनियरा, फरेन्दा और सिस्वा सीट पर उम्मीदवार उतारे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।