बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता राजपाल यादव समेत दर्जनों विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने ‘धरा धाम’ परिसर में दुनिया के सभी धर्मों के प्रतीकस्थलों का किया शिलान्यास, दुनिया के इस अनूठे कार्य के लिए सभी अतिथियों ने की धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय की जमकर तारीफ, साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट बनवाने के लिए उमड़ी भारी भीड़ दिया भरपूर सहयोग का आश्वासन
भस्मा-डवरपार (गोरखपुर)। दिन के करीब दो बज रहे होंगे। सुसज्जित मंच पर दूरदराज से आए लोक-कलाकारों की रसभरी नशीली धुनों पर भीड़ अभी थिरक ही रही थी कि अचानक दुनिया में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके बालीवुड के सिने स्टार राजपाल यादव के आने की सूचना मिल गई। फिर क्या था, एकाएक सबकी नजरें राजपाल यादव की एक झलक पाने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़ी। मौका था ‘धरा धाम’ के एक ही परिसर में दुनिया के सभी धर्मों के शिलान्यास का। मुख्य अतिथि राजपाल यादव किसी तरह भीड़ से बच-बचाकर ज्यों मंच पर पहुंचे कि हजारों की संख्या में पब्लिक मंच की ओर दौड़ पड़ी। पर, दाद देनी होगी उस शख्शियत को, जिसकी एक प्रेम रस टपकाने वाली आवाज ने सबको वहीं रोक दिया, जो जहां खड़ा था। वह नाम कोई और नहीं सिर्फ सौरभ पाण्डेय हैं, जिन्हें अतिथियों ने आज सामाजिक मनीषी की उपमा से नवाज कर उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा दिया।
खैर, एक-एक मंचासीन सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। किसी ने ‘धरा धाम’ को अनूठा, बताया तो किसी ने अद्वितीय। किसी ने कहा कि ‘धरा धाम’ सिर्फ देश नहीं बल्कि दुनिया का तीर्थस्थल बनेगा, जहां हजारों-लाखों की संख्या में लोग इसे देखने आएगे। खास बात यह रही कि सभी वक्ताओं ने ‘धरा धाम’ के निर्माण में न सिर्फ अपना भरपूर सहयोग देने का वचन दिया, बल्कि मौके पर मौजूद हजारों की भीड़ से सबने यह साफ-साफ शब्दों में अपील की कि सहयोग में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। दिलचस्प यह भी है कोई एक-एक रूपए के सहयोग की बात कर रहा था तो कोई एक-एक ईंट की। जबकि मौके पर मौजूद अनेक लोगों ने हजारों रूपए देकर ‘धरा धाम’ के निर्माण में सहयोग देने की शुरूआत कर डाली। एक बात और जो सबसे महत्वपूर्ण है, ‘धरा धाम’ के मंच पर सभी दलीय परिधि से बाहर निकलकर लोग इस एतिहासिक क्षण का साक्षी बन रहे थे और दिल खोलकर सहयोग देने की बात कर रहे थे। मजा तो तब आया जब मुख्य अतिथि सिने स्टार राजपाल यादव और अध्यक्षता कर अभिमन्यु तिवारी ने तो सहयोग की अनूठी मिसाल ही कायम कर दी। इन दोनों लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि ‘धरा धाम’ बनवाने में जो भी खर्चे आएंगे, उसे इकट्ठे करने और कराने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
वक्ताओं की लम्बी फेहरिस्त के बीच आखिर में जब सिने स्टार राजपाल यादव ने माइक संभाला तो शमां ही बंध गई। राजपाल यादव ने राजनीति, धर्म, आध्यात्म, सेवा, सौहार्द, प्रेम की परिभाषा तो विस्तार से बताते हुए नारी शक्ति का सम्मान करने का सभी से आह्वान किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सामाजिक मनीषी और ‘धरा धाम’ के प्रणेता प्रमुख सौरभ पाण्डेय को गले लगाते हुए राजपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया ‘धरा धाम’ दुनिया में गोरखपुर और देश का नाम रौशन करेगा। राजपाल ने कहा कि ‘धरा धाम’ के निर्माण में जितना भी उनसे बन सकेगा वे सहयोग करने में कतई पीछे नहीं हटेंगे। गौरतलब है कि तेजी से फैल रहे जाति, धर्म और नस्ल के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए दुनिया के कई देशों में सर्वधर्म समभाव का नारा बुलंद करने वाले गोरखपुर जनपद के ग्राम भस्मा-डवरपार स्थित ‘धरा धाम’ परिसर में सभी धर्मों का प्रतीकस्थल और एक धरती माता अनूठा प्रतीकस्थल बनाने का कार्य चल रहा है। इन प्रतीकस्थलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल आदि का निर्माण कराया जाना है। इसका भव्य शिलान्यास 08 जनवरी, 2017 (रविवार) को हो गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिन्यु तिवारी और संचालन ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय और आशुतोष शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीपाल यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व समभाव पार्टी), राजेश यादव (महासचिव, सर्व समभाव पार्टी), संजय विंसेंट (प्रेसविटर इंचार्ज, सेंट जॉन चर्च एंड डीन ऑफ गोरखपुर डिनरी), पुष्पदंत जैन (अध्यक्ष, श्री पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन मंदिर, गोरखपुर), राजेश पाण्डेय (बसपा नेता), गोरखलाल श्रीवास्तव (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सेनि. प्रधानाचार्य), डा. एहसान अहमद, सरदार जगनैन सिंह नीटू, नंदनी, साहिल खान (फिल्म अभिनेता और निर्देशक) समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वम्भर नाथ पाण्डेय, रत्नाकर त्रिपाठी, कालीशंकर, साधुशरण पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, मुन्ना सिंह प्रधान, डा.एहसान अहमद, मनोज कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, प्रदीप तिवारी, पं.मणिधर पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला मीडिया इंचार्ज, विजय नारायण शुक्ला, बनमाली शर्मा, अमिताभ पाण्डेय, कृपाशंकर राय, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, पटेल सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, बजरंगी सहाय पाण्डेय, एडवोकेट शिवचंद, जितेन्द्र कुमार सिंह, अशोक पाण्डेय आचार्य, अर्जुन जायसवाल, शिवराम निषाद, जटाशंकर पाण्डेय, राजेश हरिजन, छत्रपति प्रजापति, गौतम पाण्डेय, फरहान शम्सी, ज्या फरमान, आमिर बदरे, आमिर आफताब, संजय मिश्रा, ठाकुर मनीष सिंह, संदीप त्रिपाठी, रामदयाल पाण्डेय, गुरू, एडवोकेट सच्चितानन्द ओझा, जितेन्द्र पासवान प्रधान, अवनीश मणि त्रिपाठी, नीरज श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा। इससे पहले भोजपुरी के सुपरस्टार लोकगायक बादल बवाली, अशोक राव, नीलम सागर, ब्यूटी सिंह एंड पार्टी ने अपना मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
अंत में यही कहा जा सकता है कि इस अद्वितीय शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत गोरखपुर जनपद का भस्मा-डवरपार दुनिया के मानचित्र रेखांकित होने का दावेदार बन गया। यूं कहें कि पूरे संसार में घुमकर यानी धरती की परिक्रमा कर ‘धरा धाम’ के संदेश सर्वधर्म समभाव को जन-जन तक पहुंचाने का अघोषित एलान हो गया, जिस काम को सामाजिक मनीषी और धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय पिछले 14 वर्षों से कर रहे हैं। आखिर में धरा धाम संरक्षक मंडल के प्रमुख सोमनाथ पाण्डेय और रत्नाकर त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया तथा धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय धन्यवाद ज्ञापित किया।
हम भी हैं साथ-साथ, कुल लागत का 39 फीसदी दान दिलाएंगे हम
करीब 367 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘धरा धाम’ के सहयोग के लिए हाथ उठने लगे हैं। गोरखपुर मंडल के कर्मठ लोग जिन्होंने अन्य शहरों में अपनी लोकप्रियता हासिल की है और वहां अपनी अच्छी पकड़ बनाकर रखने वाले लोगों ने कुल खर्च का 39 प्रतिशत आपस में ही बांटने का आश्वासन दिया है। बंगलुरू में रहने वाले गोरखपुर जनपद के निवासी रेहान अख्तर और दिनेश वर्मा ने 11 प्रतिशत, मुम्बई में रहने वाले देवरिया जनपद के निवासी मोहम्मद जाकिर हुसैन अंसारी ने 7 प्रतिशत, गुवाहाटी में रहने वाले महाराजगंज जनपद के निवासी हरिओम सिन्हा, श्रीमोहन लाल श्रीवास्तव और अकिलानंदन त्रिपाठी ने 13 प्रतिशत, कोलकाता में रहने वाले कुशीनगर नगर निवासी हरिशंकर सिंह ने 8 प्रतिशत धनराशि कलेक्शन कराने का आश्वासन दिया है। इन लोगों को धरा धाम परिवार के मुख्य बोर्ड में एक्जीक्वीटिव मेंबर बनाया गया है। इन लोगों के प्रति धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय और उप प्रमुख रत्नाकर त्रिपाठी ने हार्दिक आभार प्रकट किया है।
राजीव
रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।