नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन के औपचारिक एलान के बाद रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 41 नामों को शामिल किया गया है। यह लिस्ट पहले और दूसरे चरण के लिए जारी की गई है। जितिन प्रसाद को तिलहर, प्रदीप माथुर को मथुरा और इमरान मसूद को नकुर से टिकट दिया गया है। सपा कांग्रेस के गठबंधन का एलान रविवार को किया गया है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं, जबकि समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बेहट से नरेश सैनी, नकुर से इमरान मसूद, देवबंद से मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारन से विश्व दयाल चोटान, शामली से पंकज कुमार मलिक, पुरकाजी से दीपक कुमार, बारहापुर से हाजी एसहान अली अंसारी, नेहटोर से विक्रम सिंह, चंदौसी से विमलेश कुमारी, बिलासपुर से संजय कपूर, मेरठ कैंट से रमेश धींगरा, मेरठ दक्षिण से मो, आजाद सैफी, बाघपत से कुलदीप उज्जवल, लोनी से शेर नबी चमन, मुरादनगर से सुरेंद्र गोयल, साहिबाबाद से अम्रपाल शर्मा, गाजियाबाद से केके शर्मा, हापुड़ से गजराज सिंह, दादरी से समीर भाटी, स्याना से आरिफ सैयद खान, शिकारपुर से उदय करण दलाल, खुर्जा से बंसी सिंह पहाडिया, कैर से मुख्तयार सिंह, बरोली से केशव सिंह बघेल, इग्लास से गुरविंदर सिंह,हाथरस से राजेश राज जीवन, मांत से जगदीश नौहावर, गोवर्धन से रनवीर सिंह पांडव, मथुरा से प्रदीप माथुर, बालदेव से विनेश सालवाल, आगरा साउथ से नजीर अहमद, आगरा रूरल से उप्रेंद्र सिंह जाटव, खेरागढ़ से कुसुम लता दीक्षित, डाटागंज से प्रेम पाल सिंह यादव, मीरगंज से नरेंद्र पाल सिंह, बरेली से प्रेम प्रकाश अग्रवाल, बरेली कैंट से नवाब मुजाहिद हसन खान, बिलासपुर से अनिस अहमद खान, तिलहर से जितिन प्रसाद, पलिया से सैफ अली नकवी और मोहम्मदी से संजय शर्मा को टिकट दिया गया है।
गठबंधन की औपचारिक घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 77 नामों को शामिल किया गया। इससे पहले समाजवादी पार्टी 210 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 191 और दूसरी लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।