नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज़ शरीफ़ को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य और लंबे जीवन की दुआएँ दी हैं। नरेन्द्र मोदी की नवाज शरीफ के प्रति इतनी मोहब्बत पर देश में फिर से सवाल उठने लगे हैं। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के अपने ट्विटर एकांउट पर एक संदेश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है कि “ मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई देता हूं और उनके स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं”। ज्ञात रहे कि नवाज़ शरीफ रविवार 25 दिसंबर को 67 साल के हो गए। जबकि पिछले वर्ष इसी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लाहौर का दौरा कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को ऐसी स्थिति में जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं जब भारत प्रशासित कश्मीर में कई महीनों से हालात ख़राब हैं, भारत की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार सर्जिकल स्ट्राइक का भी दावा किया गया और लगातार दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर सीज़ फ़ायर के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता रहा है और इस दौरान दोनों देशों के दर्जनों सैनिकों ने अपनी जानें गंवाईं हैं। इसी बीच भारत के कई राजनीतिक और समाजिक हस्तीयों ने मोदी द्वारा शरीफ़ को उनके जन्मदिन पर दी गई बधाई को भारत की जनता के साथ विश्वासघात बताया है। इन लोगों का मानना है कि एक तरफ मोदी देशभक्ति की बात करते हैं जबकि दूसरी ओर अभी देश पर क़ुरबान होने वाले सैनिकों के कफ़्न भी मैले नहीं हुए और वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के जन्मदिन में ख़ुशिया बांट रहे हैं। भारत के समाजिक कार्यक्रताओं का कहना है कि यदि यही मुबारकबाद किसी ग़ैर भाजपाई ने दी होती तो वह अबतक देशद्रोही घोषित हो चुका होता।
सोशल मीडिया पर भी हुई नरेन्द्र मोदी की जबर्दस्त खिंचाई
फ़िल्म आलोचक कमाल राशिद ख़ान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा, "सर, अब जब आप पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मित्र बन गए हैं, तो भक्त अब हमें पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहेंगे!" बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने लिखा, "पर्याप्त तैयारी के बिना नोटबंदी लागू करने के कारण जिन 105 लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों के लिए सांत्वना के कुछ शब्द ज़रूर कहें। आप जानते हैं उनकी मौत कैसे हुई और क्यों?" दिल्ली कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक विशाल कुन्द्रा लिखते हैं-‘लो भक्तों, देशद्रोहियों की श्रेणी में अब तुम्हारे नेता भी आ गए। क्या उन्हें देश द्रोह का प्रमाण पत्र दोगे?’ सुधांशु शेखर ने लिखा है-‘पाकिस्तानी पीएम को शुभकामना देने वाले भारतीय पीएम नोटबंदी के कारण मरने वालों को कब सांत्वना देंगे।’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।