ताज़ा ख़बर

सिने स्टार राजपाल यादव की झलक पाने को बेकरार हो रहे उनके दीवाने

सर्वधर्म समभाव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली गोरखपुर की सामाजिक संस्था ‘धरा धाम’ के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे लोकप्रिय अभिनेता, ‘धरा धाम’ के एक ही परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनने वाले मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल का होगा शिलान्यास 
खलीलाबाद। सिने स्टार का जलवा तो होता ही है। उसमें भी हर दिल अजीज यदि राजपाल यादव के आने की बात हो तो फिर क्या कहने। राजपाल यादव की एक झलक पाने के लिए लोगों की बेचैनी बढ़ ही जाती है। जब लोगों को पता चला चर्चित सिने स्टार राजपाल 8 जनवरी, 2017 को गोरखपुर जनपद के भस्मा-डवरपार गांव में ‘धरा धाम’ परिसर में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने आ रहे हैं तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस संदर्भ में नगर के एक निजी विद्यालय में विभिन्न जाति-धर्म के लोगों ने बैठक की, जिसमें ‘धरा धाम’ के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर सिने स्टार राजपाल यादव के वक्तव्य को सुनने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि मशहूर सिने स्टार राजपाल यादव सर्व समभाव पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रचारक भी हैं। यही वजह है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौलाना अजीजुर्रहमान ने कहा कि ‘धरा धाम’ के प्रणेता सौरभ पाण्डेय ने जिस तरह से पूरी दुनिया में सर्वधर्म समभाव का नारा बुलंद करते हुए अलख जगाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। यही वजह है कि दुनिया के अनेक देशों में सौरभ पाण्डेय को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सौरभ पाण्डेय ‘धरा धाम’ की विचारधारा से जनमानस को अवगत करा रहे हैं। बकौल अजीजुर्रहमान, सौरभ पाण्डेय का मानना है कि सभी धर्म एक समान है। सभी धर्म के लोगों को आपस में मिलजुलकर रहना चाहिए। कुछ राजनीतिक पार्टियां दंगे-फसाद कराकर वोट की राजनीति करती हैं, जिनसे तौबा करने का आह्वान सौरभ पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है। गोरखपुर जनपद के भस्मा-डवरपार स्थित करीब तीन एकड़ में फैले ‘धरा धाम’ के परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल का निर्माण कराया जाना है। इसका शिलान्यास समारोह 8 जनवरी को होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय अभिनेता राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक दिनेश राम त्रिपाठी ने किया। उन्होंने इलाके के लोगों से भारी संख्या में 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार पहुंचने की अपील की। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं की एक टीम गांव-गांव घुमकर जनसंपर्क अभियान चलाएगी और लोगों से 8 जनवरी को भस्मा-डवरपार में होने वाले शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील करेगी। इस दौरान सलीम शेख, रजनी वर्मा, श्रीमती आकांक्षा पटेल, रामेश्वर नाथ चौधरी, हरिहर यादव, शबनम बानो, शेख रहमान, पिन्टू बर्नवाल, आनंद तिवारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सिने स्टार राजपाल यादव की झलक पाने को बेकरार हो रहे उनके दीवाने Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in