ताज़ा ख़बर

देवरिया में गूंजा ‘द्वंद्व-द्वेष मिटाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’

अलग-अलग जाति-धर्म के लोगों की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय, 08 जनवरी को ‘धरा धाम’ के शिलान्यास में भारी संख्या में पहुंचने का एलान 
देवरिया। रेलवे रोड स्थित एक होटल में हुई लम्बी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 08 जनवरी, 2017 को गोरखपुर के गांव भस्मा-डावरपार में होने वाले ‘धरा धाम’ के शिलान्यास समारोह में भारी संख्या में शिरकत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बालीवुड के चर्चित हास्य अभिनेता राजपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अलग-अलग धर्मों के दस-दस प्रतिनिधियों की हुई इस संयुक्त बैठक में इस्लामिक स्टुडेंट फेडरेशन, हिन्दू सद्भाव मंच, गुरू ज्ञानी सिंह सामाजिक संस्थान और मसीही ट्रस्ट के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मसीही ट्रस्ट के प्रिंस फीलीप व संचालन इस्लामिक स्टुडेंट फेडरेशन के मोहम्मद शकील अंसारी ने किया। इस दौरान गुरू ज्ञानी सिंह सामाजिक संस्था के संरक्षक सरदार अमरिन्दर बाजवा ने कहा कि गोरखपुर के गांव भस्मा-डावरपार में देश के चर्चित समाजसेवी सौरभ पाण्डेय के दिशा-निर्देश में ‘धरा धाम’ परिसर में बन रहे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर समेत 11 धर्मों के प्रतीकस्थल तथा धरती माता की अनूठी प्रतिमा में देवरिया जिले से पूरा सहयोग दिया जाएगा। हिन्दू सद्भाव मंच के पं.नीलकंठ मिश्र ने सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय अनूठे कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि गोरखपुर का नाम ‘धरा धाम’ की वजह से पूरी दुनिया में चमकेगा। श्री मिश्र ने यह नारा दिया-‘द्वंद्व-द्वेष मिटाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’। इसके साथ ही बैठक का समापन हुआ और सभी लोगों ने भारी संख्या में 08 जनवरी को गोरखपुर जनपद के भस्मा-डावरपार गांव में पहुंचने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरिता श्रीवास्तव, शमां परबीन, आलोक वर्मा, दिनेश कन्नौजिया, अमित डेविड, सल्लाऊद्दीन सिद्दीकी, सरदार भूपिन्दर सिंह ढिंल्लों, रामप्रवेश कुशवाहा, दिनानाथ गोड़, सलीम पठान, रत्नेश पाण्डेय, रामस्वरूप चौबे, अनिता मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: देवरिया में गूंजा ‘द्वंद्व-द्वेष मिटाएंगे, ‘धरा धाम’ बनाएंगे’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in