ताज़ा ख़बर

सर्वधर्म समभाव के लिए अनूठा कार्य कर इतिहास रचेगा 'धरा धाम', दुनिया में फैलेगी गोरखपुर की ख्याति

08 जनवरी को होगा शिलान्यास, भस्मा-डवरपार में आएँगे बॉलीवुड के चर्चित हास्य अभिनेता राजपाल यादव, संस्था की कोर टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण, बैठक में हुई तैयारियों की चर्चा 
गोरखपुर। दुनिया भर में सर्वधर्म समभाव के लिए समर्पित चर्चित सामाजिक संस्था 'धरा धाम' परिसर में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास 08 जनवरी को होगा। इस शिलान्यास समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इस बाबत क्रिसमस डे के मौके पर भस्मा-डवरपार स्थित 'धरा धाम' के दिव्य परिसर में कोर टीम की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए रुपरेखा तैयार की गयी। बैठक में 'धरा धाम' के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने कहा कि शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक होगा, बीस हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे होंगे। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज क्रिसमस डे है और आज ही शिलान्यास समारोह की तैयारियों के बाबत कोर टीम की बैठक हो रही है। सौरभ पाण्डेय ने जानकारी दी कि शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड के चर्चित हास्य अभिनेता राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे। कोर टीम की इस अहम बैठक में मौजूद 'धरा धाम' के मेम्बर्स ने अनेक सुझाव दिए, जिनपर अमल करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान संचालन करते हुए प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने कोर टीम को शिलान्यास स्थल पर बनने वाले मंच, शिलान्यास पट्टिका, भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के प्रति समान भाव रखना सर्वधर्म समभाव है। महापुरुष कह गए हैं कि जिस दिन भारत में पूरी तरह सर्वधर्म समभाव हो जाएगा, यह देश स्वर्ग बन जाएगा। विद्वानों का मत है कि संसार के सभी धर्मों के ग्रंथों का सार एक ही है। आप गीता और कुरान दोनों में एक ही परमपिता को ढूंढ़ सकते हैं। बाइबिल और गुरुग्रंथ साहब दोनों में उसी एक ईश्वर को ढूंढ़ सकते हैं, जो समस्त जीवों पर दया करने वाला है। धरा धाम इसी बिंदू को दुनिया में प्रचारित-प्रसारित कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में 08 जनवरी को शिलान्यास होने के बाद मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि का निर्माण शुरू हो जाएगा, जो दुनिया में अद्वितीय होगा। धरा धाम संरक्षकमंडल के प्रधान सोमनाथ पाण्डेय ने कहा कि शिलान्यास समारोह को लेकर जो भी तैयारियां चल रही हैं, उससे वे संतुष्ट हैं तथा समय-समय पर आवश्यक सलाह-सुझाव देते रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता साधुशरण पाण्डेय ने किया। इस मौके पर कोर ग्रुप के सदस्य रत्नाकर त्रिपाठी, मणिधर पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, राधेश्याम पाण्डेय, डॉ.एहसान अहमद, श्रीमती नंदिनी जी, कृपाशंकर राय, संदीप त्रिपाठी, गौतम पाण्डेय, रणजीत पाण्डेय छोटू, गुरु पाण्डेय, समीर पाण्डेय, श्रीधर, दीपक, परमेन्द्र, धीरेंद्र, अम्बेश्वरी पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सर्वधर्म समभाव के लिए अनूठा कार्य कर इतिहास रचेगा 'धरा धाम', दुनिया में फैलेगी गोरखपुर की ख्याति Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in