ताज़ा ख़बर

लोकतंत्र की आत्मा है मीडिया, इसकी निष्पक्षता जरूरीः राजपाल यादव

नोए़डा स्थित ‘खबर24एक्सप्रेस’ के दफ्तर पहुंचे मशहूर सिने स्टार और सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक 
नई दिल्ली। सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक और मशहूर सिने स्टार राजपाल यादव ने कहा कि मीडिया किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली की आत्मा होती है। इसलिए उसे निष्पक्ष और पारदर्शी बने रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब कभी यह पता चलता है कि किसी मामले में मीडिया ने पक्षपात किया तो बेहद कष्ट होता है। हमेशा हंसते रहने वाले किन्तु गंभीर व्यक्तित्व के धनी मशहूर सिने स्टार राजपाल यादव के ‘खबर24एक्सप्रेस’ के नए दफ्तर में पहुंचने पर एडीटर-इन-चीफ मनीष कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान अनौपचारिक बातचीत में सिने स्टार राजपाल यादव ने देश की राजनीतिक दशा-दिशा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज जिस दौर से देश गुजर रहा है वह एक तो संतोषजनक नहीं है और दुखद भी है। जिस देश में अघोषित रूप से अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लग जाए, दलितों-पीड़ितों, मजलूमों की आवाज दबा दी जाए, उस देश के सियासतदां से क्या उम्मीद कर सकते हैं। सर्व समभाव पार्टी के लिए प्रचार करने और उसकी रीति-नीति को जनहितकारी बनाने में व्यस्त राजपाल यादव ने कहा कि हमें सर्व समभाव पार्टी को देश की उन पार्टियों की कतार में नहीं खड़ा करना है, जिनके बारे में जनता कहती है- ‘ये भी वो ही होगा’। मतलब तो आप समझ ही गए होंगे। इस दौरान उनके साथ सीबीआई के रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर और खबर24एक्सप्रेस के निदेशक एनएस खड़ायत, खबर24एक्सप्रेस की एंकर, मॉडल एवं अभिनेत्री कोमल राजपूत, मयंक खड़ायत, डेल के सीनियर मैनेजर अभिशेक समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कमेडियन, एक्टर एवं राजनेता यानी थ्री-इन-वन राजपाल  
राजपाल यादव नए साल के उपलक्ष्य में ख़बर 24 एक्सप्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। राजपाल यादव बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर के रूप में पहचान तो है ही अब उन्होंने एक नयी पहचान और बना ली है वो है राजनेता के तौर पर। गौरतलब है कि राजपाल यादव ने एक नयी पार्टी बनायीं है जिसका नाम है सर्व समभाव पार्टी। राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा के चुनावों में लगभग सभी सीटो से उम्मीदवार उतार रहे हैं। इसी को देखते हुए राजपाल यादव ख़बर 24 एक्सप्रेस के प्रोग्राम में शामिल हुए और चैनल के माध्यम से उन्होंने लोगों को अपने एजेंडे के बारे में बताया और खूब हंसाया भी। राजपाल यादव का कहना है कि वो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बहुत सारे विकास कार्य करना चाहते हैं जिनसे वो अभी तक वंचित रहे हैं। चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनीष कुमार ने राजपाल यादव को बधाई दी और उनका इंटरव्यू भी लिया जो 1 जनवरी को टीवी पर दिखाया जाएगा। प्रोग्राम में एनएस खड़ायत (डायरेक्टर ख़बर 24 एक्सप्रेस एक्स एडिशनल डायरेक्टर सीबीआई इंटरपोल), महशूर एक्ट्रेस कोमल राजपूत, मयंक खड़ायत, और अभिषेक भी चैनल के प्रोग्राम का हिस्सा बनें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: लोकतंत्र की आत्मा है मीडिया, इसकी निष्पक्षता जरूरीः राजपाल यादव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in