जालंधर। पंजाब चुनाव के लिए प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी की राष्ट्री य कार्यकारिणी समिति की सदस्यर यामिनी गोमर ने प्राथमिक सदस्यगता से इस्तीीफा दे दिया है। गोमर ने ‘आप’ को एंटी-पंजाबी और एंटी-दलित बताया और कहा कि इसके वरिष्ठ नेता ”सबसे चालाक” हैं। गोमर ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों के कई टिकट ‘भ्रष्टछ, अपराधियों और चरित्रहीन’ लोगों को बेच दिए गए हैं। गोमर के साथ दो और नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गोमर ने वरिष्ठ नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर पार्टी को निजी कंपनी की तरह चलाने के आरोप लगाए। उन्होंाने कहा, ”दिल्ली के नेताओं ने पार्टी की पंजाब इकाई पर कब्जाा कर लिया है और वे जानते हैं कि लोगों को बेवकूफ कैसे बनाना है।” गोमर ने कहा कि चुनावों के नाम पर पार्टी ने पंजाब के आधे लोगों को टिकट का झूठा वादा करके पहले ही लूट लिया है।
मीडिया से बात करते हुए गोमर भावुक नजर आईं। उन्होंटने कहा, ”मैं पिछले दो महीनों से नेताओं संजय सिंह और दुर्गेश पाठक से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे मेरा फोन नहीं उठा रहे थे। क्योंश, ये तो वहीं जानें” दलित समुदाय से आने वाली गोमर ने कहा कि पार्टी ने दलितों से वादे तो बड़े-बड़े किए हैं कि सत्ता में आने पर दलित को डिप्टीक सीएम बनाएंगे, लेकिन पार्टी खुद ‘एंटी-दलित, एंटी-पंजाबी और एंटी-सिख है।”
गोमर ने कहा, ”केजरीवाल (अरविंद) भ्रष्टाएचार मुक्त समाज का सपना बेचते रहे हैं मगर टिकट बेच रहे हैं। जब कोई व्यिक्ति पार्टी टिकट पाने के लिए भारीभरकम रकम खर्च करता है तो उससे ईमानदारी की उम्मीयद कैसे की जा सकती है?” गोमर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी टिकट पर होशियारपुर से चुनाव लड़ा था और दो लाख से ज्याएदा वोट जीते थे। गोमर के अलावा गुरुदासपुर से बलजीत सिंह और पंजाब की यूथ-विंग के उपाध्यैक्ष एलआर नैय्यर ने भी पार्टी छोड़ दी है। इस संबंध में पार्टी के राज्यै संयोजक गुरप्रीत सिंह से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।