ताज़ा ख़बर

इमामबाड़ा स्टेट अदनान फार्रुख अली शाह उर्फ मियां साहब को बताई धरा धाम की परिकल्पनाएं

कौमी एकता का प्रतीक है गोरखपुर का मरकजी इमामबाड़ाः सौरभ पाण्डेय 
गोरखपुर। गांव भस्मा में निर्माणाधीन विश्व स्तरीय धरा धाम के प्रमुख सौऱभ पाण्डेय ने मंगलवार (8 नवम्बर) को इमामबाड़ा स्टेट अदनान फार्रुख अली शाह उर्फ मियां साहब से मुलाकात कर अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सौरभ पाण्डेय ने www.newsforall.in को बताया कि गोरखपुर का मरकजी इमामबाड़ा न सिर्फ क्षेत्र और प्रदेश बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए कौमी एकता का प्रतीक है। सौरभ ने बताया कि इमामबाड़े में मियां साहब से मुलाकात कर उन्हें धरा धाम की परिकल्पनाओं से अवगत कराया गया। धरा धाम परिसर में सभी धर्मों के प्रतीक स्थल बनाए जाने की योजना है ताकि समाज में बढ़ते विद्वेष के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जाए और आपसी मेल मिलाप का संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि इमामबाड़ा स्टेट हमेशा से सर्वधर्म समभाव की लकीर चटख करते रहा है, इसलिए मियां साहब को धरा धाम की परिकल्पनाओं के बारे में बताना बेहद जरूरी प्रतीत हुआ। सौरभ पाण्डेय ने बताया कि मियां साहब से मुलाकात के दौरान देश चर्चित स्तंभकार और वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन तिवारी भी मौजूद थे। बकौल सौरभ, मियां साहब ने धरा धाम की योजनाओं को सुनकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा समाज में अमन पैदा करने वाले कार्यों को करने पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि मियां बाजार स्थित मियां साहब इमामबाड़ा वास्तुकला, सामाजिक एकता व अकीदत का अहम मरकज है। भारत में सुन्नी सम्प्रदाय के सबसे बड़े इमामबाड़े के रूप में इसकी ख्याति है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इमामबाड़ा स्टेट अदनान फार्रुख अली शाह उर्फ मियां साहब को बताई धरा धाम की परिकल्पनाएं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in