इलाहाबाद। कांग्रेस अध्यिक्ष सोनिया गांधी ने इलाहाबाद में रैली के दौरान अजान के दौरान अपना भाषण रोक दिया। साथ ही सिर का साड़ी से ढक लिया। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित एक एग्जीीबिशन के लिए इलाहाबाद गई हुई हैं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गए हैं। इस दौरान संबोधन में सोनिया ने कहा, ”इंदिरा गांधी भारत को मजबूत और विकसित बनाना चाहती थीं।” इस वाक्यय के बाद पास की मस्जिद से अजान की आवाज आई तो सोनिया ने भाषण रोक दिया। उत्त र प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए सोनिया का यह कदम काफी मायने रखता है। यूपी में 20 प्रतिशत के लगभग मुस्लिम आबादी है। सोनिया ने बाद में भाषण में कहा कि दो दिन पहले इंदिरा जी का जन्म शताब्दी। वर्ष मनाना शुरू किया है। इस आयोजन के तहत इंदिरा जी के जीवन से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
गौरतलब है कि उत्तार प्रदेश में 27 साल से कांग्रेस सत्ताह से बाहर है। सत्ताी में वापसी के लिए पार्टी काफी कोशिशें कर रही है। इसके लिए उसने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी हायर किया है। उनके निर्देश पर ही राहुल गांधी ने पिछले महीने यूपी में किसान यात्रा और खाट पर चर्चा की थी। साथ ही ब्राह्मणों को साथ लेने के लिए शीला दीक्षित को मुख्यसमंत्री पद का उम्मीीदवार बनाया है। हालांकि अब खबरें हैं कि प्रशांत किशोर और कांग्रेस की पटरी बैठ नहीं रही है। इधर, सोनिया से पहले भी कई नेता अजान के दौरान अपना भाषण रोक चुके हैं। दो साल पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में रैली के दौरान अजान शुरू होने पर भाषण रोक दिया था। इस दौरान उन्होंेने बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि थोड़ी देर रूक जाइए ममता बनर्जी को मौका नहीं देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे भी इसी साल बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपना भाषण अजान के लिए चार मिनट तक रोका था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।