ताज़ा ख़बर

वर्ष 2019 में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान समान राजनीतिक सोच वाले दलों का मोर्चा बना तो राहुल गांधी ही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी के बाद नीतीश के बदले तेवर देखते हुए कांग्रेस नेताओं को यह बात कहनी पड़ी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई सामने नहीं आया है। मालूम हो, राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस जहां नोटबंदी का विरोध कर रही है, वहीं नीतीश इस मुद्दे पर खुलेतौर पर मोदी के साथ हैं। दो-तीन बार तारीफ भी कर चुके हैं। बिहार में लालू यादव की पार्टी के साथ हुए महागठबंधन वाली सरकार चल रही है और लालू ने भी नीतीश को बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार किया है। इस संबंध एक कांग्रेसी नेता ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम नोटबंदी के खिलाफ खड़े हैं। देश की जनता को हो रही परेशानी को सामने ला रहे हैं, लेकिन हमारे ही एक भरोसेमंद नेता (नीतीश) के ऐसे रुख से हमें झटका लगा है। कांग्रेस को आशंका है कि अगले लोकसभा चुनावों को देखते हुए नीतीश ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, लेकिन पार्टी राहुल गांधी को पीएम पद के लिए आगे करने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वर्ष 2019 में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in