इलाहाबाद। इंदिरा गांधी के अंदाज में अवतरित हुई प्रियंका गांधी का अभी यूपी में डंका बजने लगा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती पर इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी भी पहुंचीं. इस कार्यक्रम में प्रियंका बिल्कुल इंदिरा गांधी की हमशक्ल नजर आ रही थीं. प्रियंका के इस अंदाज को देखकर तो ये यही आभाष होता है कि जल्द ही वो राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने वाली हैं. नए हेयर स्टाइल में प्रियंका बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह दिख रही थीं, साथ ही सफेद रंग के ड्रेस में प्रियंका इंदिरा की याद दिला रही थीं. प्रियंका के इस अवतार को देखकर कांग्रेसी उत्साहित नजर आए. इलाहाबाद के इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी नजर आए. राहुल प्रियंका के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन भी इलाहाबाद के आनंद भवन में हो रहा है, जहां नन्ही इंदिरा ने जन्म लिया था.
इस कार्यक्रम में सोनिया कांग्रेस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी उनकी मां की तरह थीं, जिससे उन्हें भारतीय रीति-रिवाज को सीखने में मदद मिली. इंदिरा की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि वो हमेशा गरीबों के बारे में सोचती थीं, उनके दिलों में महिलाओं और गरीबों की खास जगह थी. सोनिया ने कहा कि देश उनका योगदान कभी नहीं भूल सकता, सोनिया की मानें तो देश को एकजुट करने में इंदिरा की बहुत बड़ी भूमिका थी, जिसे आज नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा ने पूरी जिंदगी मानवता के लिए काम किया, जिसे चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता. गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पिछले दिनों बताया था कि प्रियंका जी ने पूरे यूपी में प्रचार करने पर हामी भरी है. अब उनका कार्यक्रम बनेगा, उनकी भूमिका फाइनल होगी, जिसको चुनाव की घोषणा होने तक तैयार कर लिया जाएगा और चुनाव की घोषणा के बाद उसका विधिवत ऐलान होगा.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।