ताज़ा ख़बर

मुलायम से मिले कांग्रेस के रणनीतिकार पीके, यूपी चुनाव में सपा से गठजोड़ की उम्मीद

लखनऊ। कांग्रेस के चुनाव प्रबंधक प्रशांत किशोर ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मियां हर रोज बदल रही हैं। मंगलवार को कांग्रेस के चुनाव प्रबंधक प्रशांत किशोर ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए हुई। इससे पहले प्रशांत किशोर ने उत्तमर प्रदेश सपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव से भी मुलाकात की थी। इस बैठक में जदयू नेता केसी त्यालगी में भी मौजूद रहे थे। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर बिहार की तरह यूपी में भी महागठबंधन करना चाहते हैं। कांग्रेस उत्तार प्रदेश में पांव जमाने के लिए गठबंधन की ताक में है। इससे पहले संकेत आए थे कि पीस पार्टी और अन्य छोटे दल उसके साथ आ जाएंगे। अब प्रशांत किशोर का मुलायम से मिलना गठबंधन के संभावित दायरे को व्याकपक करने की दिशा में कदम हो सकता है। हालांकि अभी दोनों ओर से इस तरह के संकेत नहीं आए हैं। सपा भी राज्यह में गठबंधन तलाश रही है। वह जदयू और अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्री य लोकदल को साथ लेने के लिए काम कर रही है। सपा बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथ थी। लेकिन बाद में सीटों के मुद्दे पर अलग हो गई थी। उस समय रामगोपाल यादव ने गठबंधन से अलग होने का पक्ष लिया था। मुलायम परिवार में ताजा घटनाक्रम में रामगोपाल कमजोर हो गए हैं। मुलायम ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया है। इसके चलते गठबंधन की संभावनाएं तेज हो गई हैं। अगर सपा और कांग्रेस साथ आते हैं तो इससे मायावती और भाजपा दोनों के लिए सिरदर्द बढ़ जाएगा। मायावती उम्मीपद कर रही है मुस्लिम और दलित मतों के सहारे वह सत्ता के करीब पहुंच जाएगी। वहीं भाजपा सपा के गैर यादव ओबीसी वोटों के सहारे हैं। इस बीच मुख्यपमंत्री अखिलेश यादव 3 नवंबर से रथयात्रा शुरु करने वाले हैं। चार नवंबर को चाचा शिवपाल यादव ने लखनऊ में पार्टी का युवा सम्मेलन बुलाया है और 5 नवंबर को पार्टी का रजत जयंती समारोह है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम से मिले कांग्रेस के रणनीतिकार पीके, यूपी चुनाव में सपा से गठजोड़ की उम्मीद Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in