नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भी पुलिस के पीछे छिपकर अत्याकचार कर रही है। उन्हों ने ट्वीट किया- ”ज़ाहिर है कि पुलिस ख़ुद नहीं करती, अपने आकाओं के आदेश मानती है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के 23 दिन से लापता छात्र, नजीब अहमद का पता लगाने के लिए उसके परिजनों और जेएनयू स्टूिडेंट्स ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था। जिसमें दिल्लीक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबर्दस्तीं खींचकर हिरासत में लिया, नजीब की मां से भी बदसलूकी हुई। केजरीवाल ने इस पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”नजीब, जो 23 दिन से लापता है, उसकी माँ को दिल्ली पुलिस घसीटते हुए। कुछ दिन पहले, मृत राम किशन के बेटों को पीटा था। मोदी जी, बहुत हाए लगेगी।” अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ”आप जितना युवाओं को रोकोगे, वो उतना ही और भड़केंगे। मैंने कई बार समझाया है- मोदी जी, युवाओं से पंगा मत लो।”
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे जामिया और जेएनयू के छात्रों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में ले लिया था। जेएनयू छात्रों का कहना है कि हम लोग शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस वहां पहुंची और जबरदस्ती हमें वाहनों में डालकर थाने ले जाने लगी। प्रदर्शन कर रही छात्रों के साथ नजीब की मां भी थीं। पुलिस छात्रों को तीन बसों में भरकर ले गई हैं। बता दें, नजीब अहमद पिछले 23 दिनों से लापता है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।