ताज़ा ख़बर

काला धन ही नहीं, काला मन भी साफ करना जरूरीः सौरभ पाण्डेय

शिलान्यास समारोह की तैयारियों के सिलसिले में धरा धाम प्रमुख ने की समीक्षा बैठक 
गोरखपुर। ग्राम भस्मा में बन रहे धरा धाम के शिलान्यास की तैयारियां आरंभ हो गई है। भव्य शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत धरा धाम के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर गंभीरता से मंथन करते हुए कहा कि आज काला धन का हर शोर है। लोगों को चाहिए कि वह काला धन ही नहीं बल्कि काला मन को भी साफ करें। बैठक में धरा धाम के स्वयंसेवकों से सौरभ पाण्डेय ने कहा कि वे अपने आचरण, विचार व स्वाभाव को गांधीवादी बनाएं। इसी में जीवन की सार्थकता निहित है। उन्होंने कहा कि चाहे दुनिया कितनी भी आधुनिक क्यों न हो जाए गांधीवादी विचारधारा कभी भी इस सृष्टि से समाप्त नहीं हो सकती। समाज में जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर भले कुछ वर्षों के लिए असामाजिक लोगों के हाथों में सत्ता की कमान चली जाए, किन्तु वह स्थिर नहीं रह सकता। स्थिरता व सच्चा सुख गांधीवाद के रास्ते पर चलकर ही संभव है। आजकल काला धन को लेकर चल रहे गहमागहमी के बाबत उन्होंने कुछ विस्तार तो चर्चा नहीं की, पर इतना जरूर कहा कि हर किसी चाहिए कि वह अपने विचारों को शुद्ध रखे। समाज में प्रेम, भाईचारा के दीप जलाए। हर किसी से सद्भाव रखे। इसके लिए जरूरी है कि वह अपने मन के कालापन को दूर करे। तभी विचारों में शुद्धता संभव है। इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व धरा धाम के स्वयंसेवक मौजूद रहे। उन्होंने धरा धाम के उत्थान के लिए लोगों द्वारा तहेदिल से किए जा रहे भारी सहयोग पर आभार जताया और कहा कि यदि इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो धरा धाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में शीघ्र कामयाब हो जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: काला धन ही नहीं, काला मन भी साफ करना जरूरीः सौरभ पाण्डेय Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in