लखनऊ। कुशीनगर के छोटे से मैदान में भाड़े के टट्टुओं के साथ भाजपा की फ्लॉप रेली हुई. पूर्वाचल के लोग मोदी के बहकावे में नहीं आने वाले. उक्त बातें बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया बहन सुश्री मायावती ने कही है. उन्होंने भाजपा की परिवर्तन रैली को फ्लॉप शो करार दिया.
उन्होंने कहा. पीएम मोदी ने संत कबीर और बुद्ध का नाम लिया मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि सिर्फ उनका नाम लेने से नहीं उनके दिखाये रास्ते पर चलने से सफलता मिलती है. विपक्षी दल 90 प्रतिशत देश की जनता का दर्द समझ रही है उसे महसूस कर रही है और इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं. हम कालाधन रखने वालों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की हर रैली के बाद मायावती उसके विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. नोटबंदी को लेकर बसपा ने कड़े रुख अपना रखें है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन विपक्षी दलों के रवैये पर टिप्पणी कर चुके है.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।