ताज़ा ख़बर

पंजाब में नाभा जेल पर बंदूकधारियों ने हमला कर खालिस्तानी सरगना हरमिंदर सहित पांच कैदियों को भगाया

चंडीगढ़। पंजाब में करीब 10 बंदूकधारियों ने आज सुबह नाभा जेल पर हमला कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू और चार अन्य अपराधियों को भगा ले गए. इस हमले में दो पुलिसवाले घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहने 10 बंदूकधारी दो कार में सवार होकर जेल के पास पहुंचे थे और फिर एक गार्ड पर चाकू से हमला कर जबरन जेल के अंदर घुस आए. उन्होंने हवा और सुरक्षाकर्मियों पर करीब 100 राउंड गोलियां चलाईं और मिंटू सहित चार अन्य कुख्यात कैदियों को भगा ले गए. मिंटू के साथ जेल से भागने वालों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत शेखों, नीता देओल, विक्रमजीत सिंह विक्की शामिल है. पुलिस ने राज्य में हाई अर्ल्ट जारी कर फरार कैदियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को भी अलर्ट पर रखा गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया. इस मुलाकात के बाद बादल ने बताया कि डीजी जेल को निलंबित किया गया और नाभा जेल के अधीक्षक और उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. बादल ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है. हम उन्हें पकड़ लेंगे. एक मुठभेड़ हो चुकी है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.' कई आतंकी वारदातों में शामिल होने के आरोपी 47 वर्षीय मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उसे 2008 में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर हुए हमले तथा 2010 में हलवाड़ा वायुसेना स्टेशन में विस्फोटक मिलने सहित 10 मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पंजाब में नाभा जेल पर बंदूकधारियों ने हमला कर खालिस्तानी सरगना हरमिंदर सहित पांच कैदियों को भगाया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in