ताज़ा ख़बर

फर्स्ट क्लास में 10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को ऐसे दी बधाई

नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्म द कैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। कैफ ने यह उपलब्धि‍ रणजी ट्रॉफी में छत्तीफसगढ़ की ओर से त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए हासिल की। कैफ के नाम पर अब 198 टेस्टत की 275 पारियों में 10,001 रन हो गए हैं। उन्हों ने फर्स्टर क्लाकस कॅरियर में 19 शतक व 58 अर्द्धशतक लगाए हैं और सर्वाधिक स्कोलर 202 नाउआउट है। 39.84 के औसत से रन बनाने वाले कैफ मूलत: उत्तअर प्रदेश के खिलाड़ी है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मोहम्मनद कैफ को दुनिया के शानदार फील्डर्स में गिना जाता है। अब छत्तीैसगढ़ की कप्ता नी कर रहे कैफ को इस उपलब्धि पर दिग्ग्ज खिलाड़‍ियों ने बधाई दी है। मशहूर विस्फोतटक बल्लेहबाज विरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ”10,000 फर्स्टे क्ला।स रन बनाने पर मोहम्मगद कैफ को बधाई। दौड़-दौड़ के ही भागे होंगे, क्या0 पकड़म-पकड़ाई आपका दूसरा पसंदीदा खेल है?” सहवाग ने मोहम्म द कैफ को मेहनती खिलाड़ी का तमगा भी दिया है। कैफ ने भी सहवाग के ट्वीट के जवाब में लिखा, ”हाहाहा थैक्सह वीरू। आपकी तरह चौके-छकके से 80 पर्सेंट रन बनाना और छक्के से 300 करना तो किसी के बस की नहीं है।” भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी कैफ को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। तेंज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ”एक ऐसा व्य्क्ति जो भारतीय टीम की फील्डिंग को नए मुकाम पर ले गया , 10,000 फर्स्ट् क्लाजस रन पूरे कर लिए हैं। बधाई हो कैफ।” वहीं भारतीय टीम के सदस्यप रोहित शर्मा ने लिखा, ”भारत के फील्डिंग मेसी, फेडरर, जोंटी को बधाई। आप छत्तीेसगढ़ के कई क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा हैं।” पिछले दिनों कैफ ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया था, ‘सभी जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। यदि ट्रेन या बस में आप किसी जवान को देखें और उसके पास सीट न हो तो कृपया अपनी सीट उसे दे दें।’
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फर्स्ट क्लास में 10,000 रन पूरे करने पर सहवाग ने कैफ को ऐसे दी बधाई Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in