कोलकाता। सपा नेता अमर सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल जी के बारे में मैं कहना चाहूंगा कि उनको (राहुलजी) लोग गलत समझते हैं। उनकी गलत छवि पेश की गई है जिसमें वो फंस गए हैं। मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हम अच्छे दोस्त हो गए हैं। राहुल की तारीफ में अमर ने कहा कि वो काफी जानकार हैं। वो काफी पढ़ाकू हैं। आप उनसे शीत युद्ध से लेकर हिज्बुल्लाह तक के बारे में पूछ लीजिए और आप उनकी जानकारी से हैरान रह जाएंगे। वो बुद्धिमान और विनम्र भी हैं। वो अपनी गलतियां स्वीकार करके सीखते हैं। वो अहंकार का बोझ लेकर नहीं चलते।
समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद अमर सिंह को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी दो फाड़ नजर आ रही है। सीएम अखिलेश यादव ने उन पर मुलायम सिंह यादव परिवार और सपा सरकार में फूट डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें बाहर करने की मांग की है। वहीं मुलायम सिंह यादव ने साफ कह दिया कि अमर सिंह के सभी “पाप” उन्होंने माफ कर दिए हैं। 24 अक्टूबर को मुलायम ने लखनऊ में सपा मुख्यालय में सार्वजनिक मंच पर कहा कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया था और पार्टी में सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई लोग उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं। जब लखनऊ में सपा के वरिष्ठ नेता आपस में तकरार कर रहे थे तब अमर सिंह कोलकाता में थे। वहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को मुलायम सिंह यादव के प्रति वफादार रहना चाहिए क्योंकि उन्हीं की वजह से वो मुख्यमंत्री बने हैं। अमर सिंह फैशन डिजाइनर ज्योति खेतान सिंह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टेलीग्राफ अखबार द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पार्टी के अंदर जारी घमासान पर पूछे गए सवाल पर अमर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, सीपीएम में पिन्नाराई विजयन और वीएस अच्युतानंदन और कांग्रेस में प्रणब मुखर्जी और पी चिदंबरम के बीच के संकट क्या है? लोकतंत्र में ऐसे संकट बड़ी बात नहीं हैं। बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को तोड़ने के लिए भेजे जाने के आरोप पर सिंह ने कहा कि वो इसका जवाब नहीं देंगे क्योंकि पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस बारे में बयान दे दिया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।