अहमदाबाद। गुजरात में आणंद जिले के ओडे गांव में 2002 के दंगों के एक मामले के एक आरोपी को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे विशेष जांच दल (एसआईटी) एक हफ्ते के अंदर वापस लेकर आएगी। वह जमानत पर बाहर आने के बाद ब्रिटेन भाग गया था। गांधीनगर स्थानीय अपराध शाखा के इंस्पेक्टर और एसआईटी सदस्य एके परमार ने कहा कि ओडे दंगा मामले के आरोपी समीर पटेल को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परमार ने बताया कि लंदन में उसके होने का पता चलने के बाद उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। मुझ सहित एसआईटी के तीन अधिकारी उसकी हिरासत लेने के लिए कल लंदन रवाना होंगे। वापस लाने की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हम उसे 16-17 अक्तूबर तक वापस ले आएंगे। इस मामले में दो अन्य आरोपी नातू पटेल और राकेश पटेल भी फरार हैं। ओडे गांव के पीरवाली भागोल इलाके में 1500 लोगों से ज्यादा की भीड़ ने एक मार्च 2002 को एक घर में 23 लोगों को जिंदा जला दिया था जिसमें नौ महिलाएं, नौ बच्चे और पांच पुरूष थे। मृतक मुस्लिम समुदाय से थे। अगले दिन गांव के ही अन्य इलाके में चार और व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। यह मामला उन नौ मामलों में से एक है जिनकी जांच उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त एसआईटी ने की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।