लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के बाद यूपी में कांग्रेस की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। यही वजह है कि विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस में शामिल होने की रणनीति अख्तियार कर रहे हैं। दिलचस्प ये है कि और तो और भाजपा के भी कई वरिष्ठ व चर्चित नेता कांग्रेस का दामन थामने की रणनीति बना रहे हैं। फिलहाल, उत्तकर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व नेताओं का इधर-उधर होना जारी है। बसपा के दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बसपा के राष्ट्री य महासचिव बृज लाल खाबरी के अलावा पूर्व मंत्री ध्रुव राम है। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने इन दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। खाबरी एक बार लोकसभा के सांसद और एक बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं। हमीरपुर निवासी ध्रुव राम पूर्व मंत्री रहे हैं, तीन बार विधायक रहे हैं, इन्होंने तीन महीने पहले बसपा को छोड़ दिया था। लोध समाज से आने वाले वाले ध्रुव राम की गिनती बुंदेलखंड के प्रमुख नेताओं में की जाती है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद आजाद ने कहा कि इनके कांग्रेस में आने से भी मुझे पूर्ण विश्वास है कि उस क्षेत्र में पार्टी को फायदा मिलेगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के पक्ष में उत्त्र प्रदेश में माहौल बन रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कई और नेताओं का झुकाव पार्टी की ओर होगा। आजाद ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यनक्ष की किसान यात्रा काफी सफल रही है और लोग एक बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहते हैं। उधर, राजनीति के जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी की किसान यात्रा के बाद यूपी में कांग्रेस की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। यही वजह है कि विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी पुरानी पार्टियों को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के लिए माध्यम तलाश रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने के फिराक में कई चर्चित भाजपा नेता भी हैं, जिनके नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।