चंडीगढ़। राज्यगसभा सदस्यता से इस्तीेफा देने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिद्धू पंजाब में नए राजनीतिक फ्रंट आवाज-ए-पंजाब का नेतृत्वग करेंगे। पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। फ्रंट आवाज-ए-पंजाब का गठन 9 सितंबर से पहले हो जाएगा। इसका बड़ा पोस्टेर फेसबुक पर सिद्धू की पत्नीव नवजोत कौर सिद्धू ने शेयर किया है। नवजोत कौर पंजाब विधानसभा में बीजेपी विधायक हैं। शुक्रवार को शेयर किए गए इस पोस्टजर में सिद्धू को पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के साथ दिखाया गया है। बैंस ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू संभवत: नए फ्रंट की ओर से मुख्यिमंत्री पद के संभावित उम्मीददवार होंगे। उन्होंंने कहा कि हम गैर अकाली, गैर कांग्रेस और गैर आप, राजनीतिक फ्रंट के गठन के लिए अपने जैसा खुला दिमाग रखने वाले सभी लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंधने आरोप लगाया कि पंजाब के लोगों के लिए विकल्प उपलब्धर कराने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी को उसके अपने ही लोगों ने बेनकाब कर दिया है। पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने भी फेसबुक पर इस पोस्टतर को शेयर किया है।
सिद्धू अमृतसर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से नवजोत के बीजेपी के साथ रिश्तोंो में खटास आ गई थी। दरअसल प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्वै वाली पंजाब सरकार के खिलाफ सिद्धू बेहद मुखर थे और इस सरकार में सहयोगी अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे थे। 2014 के आम चुनाव में जब अमृतसर सीट से सिद्धू की जगह अरुण जेटली को टिकट दिया गया तो इन रिश्तोंे की खटास बढ़ी। ऐसे में स्वारभाविक है कि जेटली के चुनाव हारने पर आरोपों के कुछ 'छीटें' सिद्धू पर भी आए। पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी आलाकमान ने सिद्धू को राज्यपसभा सदस्य ता देकर संतुष्टे करने का प्रयास किया था। लेकिन सिद्धू तो सिद्धू ठहरे। राज्यिसभा से इस्ती फा देकर उन्हों ने बड़ा धमाका कर डाला था. बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रें स में अपना पक्ष रखते हुए उन्हों ने कहा था, 'मैंने इस्तीफा दिया क्योंकि मुझसे कहा गया कि पंजाब की तरफ मुंह नहीं करोगे। आखिर मैं अपनी जड़, अपना वतन कैसे छोड़ दूं।' बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा था कि चार इलेक्शन जीतने के बाद राज्यसभा सीट देकर कहा जाता है कि सिद्धू पंजाब से दूर रहो, लेकिन पंछी भी शाम को घोंसले में लौटता है। राष्ट्रभक्त पक्षी भी अपने पेड़ नहीं छोड़ते. दुनिया की कोई भी पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं है और कोई भी नफा-नुकसान हो उसे झेलने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू तैयार है। बीजेपी से दूरी बनाने के बाद सिद्धू के आम आदमी पार्टी अथवा कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की चर्चाएं भी थीं, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ मुद्दों पर बात अटकने के कारण ऐसा नहीं हो सका।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।