ताज़ा ख़बर

फिर टकराए चाचा-भतीजा, शिवपाल बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष तो अखिलेश ने छीने उनसे कई अहम विभाग

लखनऊ। शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के चंद घंटे बाद ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव का मंत्रालय बदल लिया. अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को बेहद अहम माने जाने वाले सिंचाई, लोकनिर्माण, सहकारिता और राजस्व विभाग से हटा दिया. इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने संगठन में एक बड़ा बदलाव करते हुए शिवपाल यादव को अखिलेश यादव की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. मंगलवार को दिन में ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बेहद अहम फ़ैसला लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव पद से दीपक सिंघल को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया और उनकी जगह राहुल भटनागर को मुख्य सचिव बना दिया. आनन फ़ानन में राहुल भटनागर ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया. दीपक सिंघल शिवपाल यादव के बेहद क़रीबी बताए जाते हैं और एक महीने पहले ही अखिलेश यादव के न चाहते हुए भी उन्हें मुख्य सचिव बनाना पड़ा था. उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं. जानकारों का कहना है कि शिवपाल सिंह यादव की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति मुलायम सिंह यादव की नाराज़गी और परिवार में चल रहे भीषण अंतर्विरोध का नतीजा है.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फिर टकराए चाचा-भतीजा, शिवपाल बने सपा के प्रदेश अध्यक्ष तो अखिलेश ने छीने उनसे कई अहम विभाग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in