नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अब स्थिर है और उन्हें बुधवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले उनका सेना के रिसर्च और रेफलर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह वाराणसी में सोमवार को एक रोड शो के दौरान बीमार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें चार्टड विमान से दिल्ली लाया गया था। वाराणसी में रोड शो के दौरान बीमार हुईं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। इससे पहले उन्हें आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सोनिया गांधी की तबियत को स्थिर बताया है। अस्पताल में उन्हें देखने के लिए कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के साथ कई अन्य नेता भी पहुंचे।
सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन ने कांग्रेस अध्यक्षा की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 'उन्हें दोपहर 1.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर अरूप बसु और टीम सोनिया गांधी की सेहत पर नज़र बनाये हुए हैं।' सुरजेवाला ने कहा, मंगलवार को ही सोनिया ने कहा था कि वह जनता से मिलने के लिए और काशी विश्वनाथ जी के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने के लिए वाराणसी लौटकर आएंगी। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष देशवासियों और कांग्रेस के करोड़ों सदस्यों की ओर से दिखाई गई चिंता और स्नेह के प्रति आभारी हैं। उन्होंने सभी की शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
इस बीच, अस्पताल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोनिया के साथ मौजूद रहे। उनके दामाद रॉबर्ट वड्रा भी उनसे मिलने के लिए आरआर अस्पताल पहुंचे। गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा था कि वाराणसी में सोनिया को डिहाइड्रेशन, उल्टी और तेज बुखार हो गया था। लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।