ताज़ा ख़बर

‘27 साल, यूपी बेहाल’ यात्रा का पूर्वांचल के गोरखपुर में हुआ जोरदार स्वागत

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रदेश राज बब्बर ने प्रदेश की बदहाली की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, भारी भीड़ देख उत्साह से लबरेज दिखे नेता 
गोरखपुर। लखनऊ से 21 अगस्त से शुरू हुई कांग्रेस की ‘27 साल यूपी बेहाल यात्रा’ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंची। अलग-अलग रास्तों से यूपी नाप रहीं दो टीमों में से एक का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष और फिल्म अभिनेता राजबब्बर के केंद्र में संतकबीरनगर, बस्ती है लेकिन वहां तक के सफर में गोरखपुर एयरपोर्ट से लेकर रास्ते में जगह-जगह न सिर्फ उनका स्वागत हुआ बल्कि संक्षिप्त सभाओं के अंदाज में उन्होंने अपनी बात गोरखपुर की अवाम तक पहुंचाई। यूपी की बदहाली की चर्चा के दौरान पूर्वांचल, खासकर गोरखपुर उनके केंद्र में रहा। कहा कि बाढ़, सूखाग्रस्त किसानों की बदहाली और इंसेफेलाइटिस प्रभावित परिवारों के संकट के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि पूर्वांचल के लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह याद आ रहे हैं। कांग्रेस के सत्ता से जाते ही प्रदेश बेहाल हो गया। यहां के कांग्रेसियों में जो जोश दिख रहा है वह कायम रहना चाहिए तभी सत्ता में कांग्रेस की वापसी होगी। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बाढ़ में फंसे लोगों के सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद जमाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुरहिता करीम, महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरी, इंडियन नेशन कांग्रेस जिला महासचिव संतोष प्रताप सिंह, जोन पांच के प्रवक्ता तौकीर आलम, असलम परवेज, राकेश यादव, तौकीर आलम, एस इकबाल, शैलेश उपाध्याय, संतोष सिंह, विजय सिंह आदि ने स्वागत किया। पैडलेगंज से गुजरते वक्त राज बब्बर ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां भी अपनी विशेष बस से संक्षिप्त सभा संबोधित की। इस दौरान राणा राहुल सिंह, गोरखलाल श्रीवास्तव, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, जबकि रुस्तमपुर में स्वागतकर्ताओं की टीम के अगुआ गोरखलाल श्रीवास्तव थे। इस दौरान की सभा में पीएल पुनिया ने भी वीर बहादुर सिंह को पूर्वांचल का विकास पुरुष बताया और कहा कि 27 सालों से गैर कांग्रेसी सरकारों ने प्रदेश को पीछे कर दिया। पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह ने कहा की पूर्वांचल में 1976 से इंसेफेलाइटिस से पीड़िताें के लिए हजारों करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन प्रदेश की गैर कांग्रेसी सरकारों ने कुछ नहीं किया। एम्स के नाम पर प्रधानमंत्री सिर्फ जनता को बरगला रहे हैं। सर्किट हाउस से रोड शो के अंदाज में आगे बढ़ी कांग्रेस की ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसका पहला पड़ाव पैडलेगंज था। इसके बाद छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से होते हुए यूनिवर्सिटीे चौराहा, सिटी मॉल, गणेश चौराहा हुए चेतना तिराहे पर पहुंची। यहां यात्रा में शामिल नेताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गोलघर होते हुए यह यात्रा कचहरी चौराहा पहुंची और टाउनहाल पर आकर सभा में तब्दील हो गई। जगह-जगह स्वागत को जुटे कांग्रेसी जोश में नजर आए। ढोल-नगाड़ों की गूंज पर विशेष बस में सवार शीला दीक्षित और संजय सिंह बाहर आकर अभिवादन करते रहे। ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा को दौरान गर्मी और भीड़ का दबाव कई जगह शीला दीक्षित को असहज कर गया। स्टेशन से लेकर सर्किट हाउस तक कई दफा धक्का-मुक्की की नौबत और नारेबाजी की होड़ से जन्मे शोर पर उन्हें कार्यकर्ताओं को हिदायती लहजे में डांटना भी पड़ा। टाउनहाल की सभा में पार्टीजनों की ओर से जब भारी भरकम माला पहनाई जाने लगी तो एकाएक माला टूटने से भी असहज स्थिति पैदा हो गई। उधर, कांग्रेस की यूपी की सीएम प्रत्याशी और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि गैर कांग्रेसियों ने 27 साल में यूपी को पिछड़ा बना दिया। इसी वजह से कांग्रेस को ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा निकालनी पड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और फिर उत्तर प्रदेश को देश में टॉप स्टेट बनाएंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। पहले यहां की स्थिति ऐसी थी कि अधिकारी अपनी पोस्टिंग यूपी में कराना चाहते थे, लेकिन अब यहां विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। नए उद्योग नहीं लग रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। महिलाएं असुरक्षित हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘27 साल यूपी बेहाल’ नारे के साथ यात्रा शुरू की गई है। हम कांग्रेस के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर से गांव तक जाएंगे। शीला ने कहा कि देश में विकास के मानकों पर यूपी सबसे पिछड़ा हुआ है। आज पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश कहीं आगे निकल गए हैं। यूपी में सिर्फ अपराध व भ्रष्टाचार बढ़ा है। उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय जीत हासिल करने के लिए पार्टी के नेता जनता से झूठे वादे करते हैं, जबकि कांग्रेस जो वादा करती है, उसे निभाती है। बीजेपी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का वादा 20 साल से कर रही है लेकिन मंदिर कब बनेगा, वह अब इस बारे में कुछ नहीं कहती। प्रदेश की गैर कांग्रेसी सरकारों ने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को कभी गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वर्षों बाद भी यह बीमारी लोगों की जान ले रही है। कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ अपराध का ग्राफ बढ़ा है। यही वजह है कि प्रदेश की जनता सपा, बसपा और भाजपा से निजात पाने के लिए कांग्रेस की ओर उम्मीद के रूप में देख रही है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी का किसी दल से नहीं बल्कि जनता से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह के सपने को कांग्रेस ही पूरा करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि प्रियंका गांधी प्रदेश में प्रचार करें। कार्यकर्ताओं की भावना से उन्हें अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है कि वह कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करेंगी। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बयान दे रही है कि किसानों का गन्ना मूल्य दे दिया गया है, लेकिन हकीकत में अब तक किसानों को गन्ना मूल्य नहीं मिला है। कृषि विश्वविद्यालयों व संस्थानों का बजट घटा दिया गया है। कृषि विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बेहद कम है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जल्द ही राहुल गांधी पूरे प्रदेश में दौरा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों से समझौता नहीं करती। मनरेगा, सूचना का अधिकार भोजन का अधिकार कांग्रेस की ही देन है लेकिन भाजपा ट्रेडिंग का कार्य अच्छा कर लेती है। पार्टी विधायकों के दूसरे दल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति है। चुनाव के समय हर दल में ऐसा होता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘27 साल, यूपी बेहाल’ यात्रा का पूर्वांचल के गोरखपुर में हुआ जोरदार स्वागत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in