ताज़ा ख़बर

बसपा में फिर बगावत, दो विधायकों ने मायावती पर लगाया टिकट के लिए करोड़ों रुपये मांगने का आरोप

लखनऊ। दयाशंकर सिंह के दिए गए बयान को लेकर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि बहुजन समाज पार्टी के दो और विधायकों ने मायावती पर टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप जड़ दिया है। बसपा ने आरोप लगाने के कुछ ही घंटे बाद दोनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया। रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने बुधवार को लखनऊ में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाया कि‍ मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे विधानसभा चुनाव का टिकट देने के बदले 5 करोड़ और 4 करोड़ रुपये की मांग की। रोमी साहनी लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बृजेश वर्मा हरदोई जिले के मल्लावां से विधायक हैं। इन दोनों विधायकों ने आरोप लगाया कि 6 जुलाई को मायावती ने दोनों विधायकों को बारी-बारी से बुलाया। मायावती की मौजूदगी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने रोमी साहनी से 5 करोड़ रुपये और बृजेश वर्मा से चार करोड़ रुपये मांगे। उनका कहना था कि जब उन्होंने मायावती से कहा कि वो इतना पैसा दे पाने में सक्षम नहीं है तो उनसे कहा गया कि वह विधानसभा के बजाय लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी करें। रोमी साहनी ने कहा कि मायावती को लेकर बीएसपी के विधायकों में खौफ है और कई विधायक बीमार हो गए हैं। दयाशंकर सिंह के मामले पर हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदर्शन के बारे में इन विधायकों का कहना था कि बीएसपी में वही नारे लगते हैं, जो लिख कर दिए जाते हैं। बीएसपी ने इन दोनों विधायकों को बगावत करने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा के तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इन दोनों विधायकों को पहले भी पार्टी से निकाला गया था और इसी शर्त पर उनकी वापसी हुई थी कि वह विधानसभा का टिकट नहीं मांगेंगे। पैसे मांगने के आरोप को पार्टी ने अनर्गल बताया। हाल में ही बसपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी भी मायावती पर पैसे मांगने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ चुके हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बसपा में फिर बगावत, दो विधायकों ने मायावती पर लगाया टिकट के लिए करोड़ों रुपये मांगने का आरोप Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in