नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात में दलितों पर हुए कथि त अत्यांचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पीर पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता व गांधी परिवार के विश्वाासपात्र अहमद पटेल ने ट्विटर पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री गुजरात मॉडल के नाम पर सबसे वोट मांगते फिरते थे, अब गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्यााचार पर वे चुप क्योंा हैं?’ इससे पहले कांग्रेस उपाध्यथक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गुजरात के उना पहुंचे। उन्होंंने पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वाहसन दिया। राहुल से पहले एनसीपी के प्रफुल्ला पटेल भी पीड़ित परिवार से मिले। बुधवार को गुजरात की मुख्यामंत्री आनंदीबेन पटेल ने गांव का दौरा किया था और दलितों को सुरक्षा का आश्वाुसन दिया था। दलितों से बात करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले जो वीडियो पूरे हिंदुस्तान ने देखा,वो मैने भी देखा।आज मैं उन बच्चों के परिवारों से मिला जिन्हे 40 लोगों ने मिलकर मारा। उन बच्चों के माता, पिता ने कहा की हमे रास्ता नहीं दिखाई देता। हमे यहाँ, मोदीजी के गुजरात में, हर रोज़ कुचला और दबाया जाता है।”
राहुल ने कहा, ”आज मैं गुजरात के एक अस्पताल में गया जहाँ 11 लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसका मतलब क्या है? पूरे गुजरात में कमज़ोर वर्ग के लोगों को चाहे वो किसी भी जाति के हों, को दबाया जा रहा है। ये किसकी लड़ाई है? ये दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ गांधी, सरदार पटेल, बाबासाहेब अम्बेडकर और नेहरू तो दूसरी तरफ RSS, गोलवालकर और मोदीजी हैं।” राहुल ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी और गुजरात की जनता आपके साथ खड़ी हुई है। हम इस विचारधारा को गुजरात में ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में हराकर दिखाएंगे।” गुजरात के उना में गौरक्षक दल द्वारा गाय चमड़ा के संदिग्ध तस्करों की पिटाई किए जाने के बाद पूरे राज्य” में हिंसा फैल गई थी। सामने आए वीडियो में सरेआम सड़क पर संदिग्धों को पीटा जा रहा था। उनके कपड़े फाड़ दिए गए और एक वाहन से बांध कर उनकी पिटाई की गई। प्रदर्शनकारियों ने राजकोट जिले में धोराजी कस्बेा में दो सरकारी बसों को जला दिया। जामनगर के धरोल कस्बेे में भी एक सरकारी बस को आग लगा दी गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राजकोट से पोरबंदर को जोड़ने वाले एनएच-27 को भी ब्लॉ्क कर दिया। घटना से गुजरात के दलित इतने आहत हुए कि कई ने खुदकुशी करने की कोशिश की। मामला बड़ा होने पर विपक्षी दलों ने गुजरात और केन्द्रे की बीजेपी सरकार को घेरते हुए इस पर संसद में चर्चा कराने की मांग की।
दलित अत्याचार पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी?
कांग्रेस ने गुजरात में दलितों अत्याघचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पीह पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठत नेता अहमद पटेल ने ट्विटर पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री गुजरात मॉडल के नाम पर सबसे वोट मांगते फिरते थे, अब गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्यााचार पर वे चुप क्योंम हैं?’ अहमद पटेल के ट्वीट पर सोशल मीडिया का रिएक्शेन काफी तीखा रहा। लोगों ने कहा कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रहीं, तब कांग्रेस के पीएम थे, वे तो कुछ नहीं बोले। एक यूजर ने लिखा, ‘हर बात के लिए पीएम को ही जवाब देना चाहिए क्याक। पूर्व में जितने अन्यालय हुए हैं, उसपर आपके पीएम तो कभी कुछ नहीं बोले।’ सोशल मीडिया पर सिर्फ अहमद पटेल को ही लोगों के गुस्सेआ का सामना नहीं करना पड़ा, खुद राहुल गांधी को भी तीखी आलोचना झेलनी पड़ी। गुजरात के उना में गौरक्षक दल द्वारा गाय चमड़ा के संदिग्ध तस्करों की पिटाई किए जाने के बाद पूरे राज्यं में हिंसा फैल गई थी। घटना से गुजरात के दलित इतने आहत हुए कि कई ने खुदकुशी करने की कोशिश की। मामला बड़ा होने पर विपक्षी दलों ने गुजरात और केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए इस पर संसद में चर्चा कराने की मांग की।
बुधवार को चर्चा के दौरान, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घटना के बारे में जानने के बाद बहुत दुखी और आहत हुए हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने कांग्रेस शासन के तहत हुए अत्याचार की घटनाओं के आंकड़ों का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सरकार संसद के दोनों सदनों में चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों पर अत्याचार के मुद्दे का हल करने के प्रति गंभीर नहीं है। सिंह ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसे अत्याचार हुए हैं।’ मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मामले के लिए एक विशेष अदालत गठित किए जाने की योजना बना रही है। ‘मैं राज्य सरकार की तीव्र और प्रभावी कार्रवाई के लिए उसे धन्यवाद देता हूं।’
कश्मीर हिंसा पर सिंधिया का पीएम से सवाल
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कश्मीर में हालात निराशाजनक हैं। पहले अंहिसा हमारा मूलमंत्र होता था, लेकिन इस सरकार ने कश्मीर में यूपीए की दस साल की मेहनत को खराब कर दिया है। सरकार को भविष्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। सत्तारूढ पार्टी के विधायक और सांसद गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, जिससे लगता है कि कहीं धु्रवीकरण इस सरकार का एजेंडा तो नहीं है, सरकार नागरिकों पर भी हथियार इस्तेमाल कर रही है। नियम 193 के तहत लोकसभा में कश्मीर घाटी में हाल में हुई हिंसा से राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे से संबंधित स्थिति के बारे में चर्चा की शुरूआत करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब भी राष्ट्रहित, देश की एकता और अखंडता की आती है तो पूरा देश एक ही स्वर में बोलता है, लेकिन पिछले दो सालों में कश्मीर की स्थिति निराशाजनक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में घुसपैठ में 65 प्रतिशत वृद्धि हुई। आतंकवादी विदेशी ताकतों के विरूद्ध यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई। पंपोर घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। जब वैन में जवान चल रहे थे तो आगे सुरक्षा वाहन क्यों नहीं चल रहा था। यूपीए ने कितने कदम उठाए हैं, वहां अमन का वातावरण बनाने के लिए ताकि वहां विकास हो। वहां जो हो रहा है उसकी केंद्र ने जिम्मेदारी नहीं ली, सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डाली है। सिंधिया ने कहा कि विकास के प्रति इस सरकार का रूझान ही नहीं है। क्या यह सरकार आतंकवादी और आम नागरिक को एक ही नजर से देखेगी। क्या पैलेट गन वह आम आदमी पर भी चलाएगी। पीएम मोदी इस पूरे घटनाक्रम में विदेश दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने अपने मंत्री को बधाई दी, फ्रांस हमलों की भर्त्सना की थी, लेकिन कश्मीर पर एक शब्द भी नहीं कहा। पीएम विदेश में बैठकर ड्रम बजा रहे हैं। हालांकि आकर उन्होंने बैठक की थी,लेकिन उसमें कहीं भी कश्मीर की जनता को लेकर कोई बात नहीं हुई। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कहां गई वो मन की बात। बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति से भारत की सुरक्षा को खतरा हो और सुरक्षाबलों ने जिसे मार गिराया हो उसके लिए तो उन्हें बधाई देनी चाहिए, लेकिन उसके बाद जो हालात खडे हुए उससे कई प्रश्न उठते हैं। सेना पर जो दबाव होता है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पथराव की घटनाएं होती थीं, उसके लिए कौन जिम्मेदार था। यूपीए की सरकार से तीन गुना ज्यादा पैकेज कश्मीर को मोदी सरकार ने दिया है। जो पिछले 60 सालों में नहीं हुआ, वह 6 सालों में होगा। पैलेटगन किसके खिलाफ उठाई जाती है, हम भी नहीं चाहते यह उठाई जाए, जब कोई आपकी पुलिस चौकी पर हमला करे, पथराव करे तो आप क्या करेंगे। लोकसभा में कश्मीर पर चर्चा देर शाम तक जारी थी। गौरतलब है कि सत्र के पहले दिन भी कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी के हालात पर चिंता जताई थी। आजाद ने राज्य सरकार से प्रदर्शनकारियों के साथ नरमी से पेश आने की अपील की थी। इस बीच सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग हालात का जायजा लेने कश्मीर जा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।