लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां उन्होंने न केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, बल्कि मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने शीला दीक्षित को यूपी का सीएम कैंडिडेट बनाया क्योंकि हम चाहते थे कि वे महिलाओं के लिए लड़ें। शीला दीक्षित ने दिल्ली को बदला और विकास लाईं। दिल्ली के लोग आज कांग्रेस को याद करते हैं। 27 साल से यूपी बेहाल है। अनेक पार्टियां यूपी को तोड़ने में लगी हुई है। हम चाहते हैं कि यूपी फिर पहले नंबर पर आ जाए और हम लेके जाएंगे। हम साथ में लड़ेंगे और यूपी को टॉप पर ले जाएंगे। पार्टी योजनाबद्ध तरीके से लड़ेगी।’ मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘जब किसान दालें बेचते हैं तो मोदी जी उसे 50 रुपए देते हैं। लेकिन जब वही किसान अपनी दालों को मार्केट से खरीदता है तो उसे 200 रुपए देने पड़ते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने बुलेट ट्रेन का वादा किया। इन ट्रेनों का किराया 10 से 15 हजार रुपए से कम नहीं होगा। सिर्फ मोदी जी और उनके सूटबूट वाले दोस्त ही उसमें सफर कर सकेंगे।’ राहुल के मुताबिक, अगर कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की आवाज के मुताबिक काम करती है तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता।
'सत्ताइस साल, यूपी बेहाल' नारों के साथ आगाज
बीते दो दशक से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस 'सत्ताइस साल, यूपी बेहाल' के नारे के साथ विधान सभा चुनाव में उतरने जा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लडऩे और बोलने के लिए तैयार रहने का संदेश देने के साथ राहुल गांधी ने पूरी ताकत के साथ यूपी के चुनाव लडऩे की बात कही है। कार्यकर्ताओं के साथ उद्घोष के नाम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, रीता बहुगुणा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार थाली से दाल छीन रही है। देश में मोदी लहर में हर हर मोदी था और अब अरहर मोदी की गूंज सबको सुनाई पड़ रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को ही पार्टी में मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, 'कुर्ता फटेगा और गीला होगा तभी मिलेगा मौका।' राहुल ने कहा कि पार्टी के नेताओं को जमीन पर उतरना होगा। नेताओं को गुटबाजी नहीं, काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से यूपी चुनाव में उतरेगी। युवा के साथ साथ पार्टी को अनुभव की जरूरत है। राहुल ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में 15 साल सत्ता संभाला। दिल्ली का विकास किया है और अब बारी उत्तर प्रदेश की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी का किला जीतने के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि शीला के पास अनुभव है और युवा के साथ-साथ अनुभव भी जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में विकास किया, शीला दीक्षित विकास का चेहरा हैं। राहुल ने अपने संवाद में कहा कि कांग्रेस के लिए बोलना और लडऩा शुरू करो। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा में दलितों को मारा जा रहा, जाति के कारण दलितों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कमजोर और गरीबों के लिए कांग्रेसी लड़ें, दलित ही नहीं जो कमजोर है उसके लिए लड़ें। रमाबाई रैली स्थल पर करीब पचास हजार कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
मोदी जी की बुलेट ट्रेन में उनके सूट-बूट वाले दोस्त ही करेंगे सफर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर दोबारा जमकर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी जी का वादा बुलेट ट्रेन चलाने का है। इसका किराया 10 से 15 हजार रुपए से कम नहीं होगा। सिर्फ मोदी जी और उनके सूटबूट वाले दोस्ता ही उसमें सफर कर सकेंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बीएसपी, एसपी, आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह झूठ की राजनीति नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ खड़ा हो जाए तो उनके सामने कोई खड़ा नहीं सकता है। राहुल ने कहा कि हमने शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाया है। हम चाहते हैं, ज्यादा से ज्यादा महिलाएं चुनाव लड़ें और राजनीति में आएं, इसलिए हमने शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। शीला दीक्षित ने दिल्लीह को बदला और विकास लाईं। दिल्लीव के लोग आज कांग्रेस को याद करते हैं। 27 साल यूपी बेहाल है। अनेक पार्टियां यूपी को तोड़ने में लगी हुई है। हम चाहते हैं कि यूपी फिर पहले नंबर पर आ जाए। हम साथ में लड़ेंगे और यूपी को टॉप पर ले जाएंगे। उन्हों ने कहा कि पार्टी योजनाबद्ध तरीके से लड़ेगी। राहुल ने कहा कि कुछ पार्टियां पैसे के आधार पर टिकट बांटती हैं। हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा चुनाव लड़ाना चाहते हैं। राहुल के मुताबिक, अगर कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की आवाज के मुताबिक काम करती है तो उन्हेंय कोई नहीं हरा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने पहले किसानों से जमीन छीनी और अब दाल छीन रहे हैं। हमें दाल के दाम कब होंगे इसकी तारीख दे दीजिए। राहुल ने कहा, ‘जब किसान दालें बेचते हैं तो मोदी जी उसे 50 रुपए देते हैं। लेकिन जब वही किसान अपनी दालों को मार्केट से खरीदता है तो उसे 200 रुपए देने पड़ते हैं।’
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।