ताज़ा ख़बर

'कंदील की मौत से पहले उसके भाई ने किया होगा रेप'

नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत ने पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की मौत पर विवादित बयान दिया है। राखी ने दावा किया कि गोली मारने से पहले कंदील के भाई ने उनके साथ दुष्कर्म किया होगा। बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में राखी नो कहा, 'यह बेतूका है। कंदील के भाई को उनकी जान लेने का कोई हक नहीं है। पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है सिर्फ अंग प्रदर्शन की वजह से किसी का कत्ल नहीं हो सकता है। आपको कुरान में भी ऐसा कोई नियम नहीं मिलेगा।” राखी ने आगे कहा, “मुझे लगता है उसने मारने से पहले जरूर अपनी बहन का रेप किया होगा। मुझे कंदील को लेकर काफी बुरा महसूस हो रहा है।' राखी ने कहा, 'अगर उसे मॉडल बनना था या एक्ट्रेस तो यह उसकी इच्छा थी। अपको ज्यादा समस्या है तो उसको बिरादरी से बाहर कर दो। लेकिन आप किसी की हत्या कैसे कर सकते हैं। मुझे लगता है ये उसके भाई का पाप छुपाने के लिए किया है। उसने कुछ गलत किया होगा। या तो कंदील को उसके किसी राज के बारे में पता चल गया या फिर भी उसने कंदील का रेप किया होगा। कुछ तो है।' राखी ने आगे कहा, 'पुलिस को जांच करनी चाहिए, नहीं तो हर बाप और भाई अपनी बेटा अपनी बहन का मर्डर करेगा। ऐसा ही होना है तो पाकिस्तान में बेटी ही नहीं पैदा होनी चाहिए। मैं इस न्यूज से बेहद दुखी हूं। तुम बेटी का रेप करते हो, उसे मारते हो? मतलब एक लड़की जीने नहीं दे सकते?' इंटरव्यू के दौरान राखी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी नसीहत दी। राखी सावंत ने कहा, “मुझे पाक के पीएम से यह कहना है कि आपको हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि बेटी को बचाओ ना कि उसे हटाओ। अगर पाक पीएम अपने देशवासियों से प्यार करते हैं तो मैं उनसे अपील करती हूं कि कंदील के हत्यारे भाई को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।' गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आई पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की शनिवार शाम मुल्तान में उसके भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। कंदील का भाई सोशल मीडिया पर कंदील की सक्रियता से परेशान था। कंदील के विवादित पोस्ट और वीडियो उसे पसंद नहीं आते थे। सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियों में रहने वाली कंदील बलोच को पाकिस्तान की किम कार्दिशियां कहा जाता था। वह अकसर अर्ध नग्न सेल्फी या फिर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके सुर्खियों में बनी रहती थीं। उनके इसी अंदाज ने उनकी जान ले ली। उनके अपने भाई ने ही उन्हें मार दिया। कंदील का असली नाम फौजिया अजीम है, लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना नाम बदलकर कंदील बलोच रख लिया था। सोशल मीडिया ने कंदील को गई पिछले हफ्ते ही उनका वीडियो 'बैन' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान में काफी हंगामा हुआ था।  
भाई ने कहा कि मैंने नशीली दवा दी फिर गला घोंटकर मार डाला 
पाकिस्तानी सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती कंदील बलोच की हत्या के मामले में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। 26 वर्षीय मॉडल की उसके छोटे भाई ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कंदील के छोटे भाई वसीम को कल (शनिवार) देर रात डेरा गाजी खान से गिरफ्तार किया गया। बाद में वसीम ने प्रेस वार्ता में अपनी बहन को नशीली दवा देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल भी की। ‘द डॉन’ की खबर के अनुसार उसने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने ‘बलोच नाम को कलंकित किया ’ था । उसने कहा, ‘ऐसा करने के पीछे मौलवी विवाद समेत अन्य कई विवाद भी थे।’ पिछले माह कंदील की मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी के साथ सेल्फी ने विवाद उत्पन्न कर दिया था। इसके बाद रएत-ए-हिलाल कमेटी ने मुफ्ती कावी की सदस्यता निलंबित कर दी थी। उसने कहा, ‘उसे पता नहीं था कि मैं उसकी हत्या करने वाला हूं। मैंने पहले उसे एक नशीली दवा दी और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।’ शनिवार तड़के मुल्तान के मुरादाबाद में अभिनेत्री एवं मॉडल की उसके घर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। कंदील के पिता मोहम्मद अजीम ने दावा किया था कि उसके छोटे भाई वसीम ने उसकी हत्या ‘शान’ के नाम पर की है। कंदील का असली नाम फौजिया अजीम था लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना नाम कंदील बलोच रख लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनके भाई ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट न करें। पिछले हफ्ते ही उनका वीडियो 'बैन' वायरल हो गया था, जिसने मूल रूप से रूढ़िवादी देश पाकिस्तान में विवाद खड़ा कर दिया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'कंदील की मौत से पहले उसके भाई ने किया होगा रेप' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in