नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा में बजरंग दल के 25 कार्यकर्ताओं पर एक पादरी और उसके दोस्त को पीटने का आरोप लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पादरी और उसके दोस्त को अगवा कर उसके साथ मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए और रस्सियों से बांधकर पिटाई की।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पादरी और उसके दोस्त जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे। हालांकि पुलिस ने पादरी और उसके दोस्त को बजरंग दल से कार्यकर्ताओं से छुड़ा लिया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। पादरी रामलाल कोरी और उसका दोस्त नंदलाल कोरी मऊगंज पुलिस स्टेशन इलाके में पहाड़ी गांव के गदरा मोहल्ला के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के यूथ विंग बजरंग दल की ओर से शिकायत पर पादरी और उसके दोस्त को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस का कहना है कि पादरी रामलाल और नंदलाल अपने घर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे, भी अरविंद तिवारी की अगुवाई में 25 लोग वहां पहुंचे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।