ताज़ा ख़बर

छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अलेक्स पॉल मेनन ने मुस्लिमों, दलितों की फांसी पर उठाए सवाल

न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अधिकारी से नाराज प्रदेश की भाजपा सरकार ने थमाया नोटिस
रायपुर। छत्तीवसगढ़ के आईएएस अफसर अलेक्सस पॉल मेनन को छत्ती्सगढ़ की भाजपा सरकार ने नोटिस जारी किया है। मेनन अक्सर अपने बयानों और ट्विट के जरिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्विट के जरिए भारत की न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए थे। उन्होंने फांसी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुस्लिमों और दलितों को सबसे ज्या‍दा फांसी मिलती है। मेनन की इस टिप्पणी पर मीडिया में काफी हो हल्ला हुआ था। मेनन के इस मामले को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने गंभीरता से लिया है। आईएएस से अपने इस कथन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। राज्य सरकार ने मेनन को जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया है। सूत्रों के मुताबिक मेनन को इस मामले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बीते माह 18 जून को आईएएस अलेक्स पॉल मेनन ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि भारत में न्यायालयों द्वारा 94 प्रतिशत फांसी की सजा मुस्लिमों और दलितों को दी जाती रही हैं और यह तथ्य भारत की न्याय व्यवस्था को क्या पूर्वाग्रह से प्रेरित करार नहीं देता? इससे पहले भी मेनन अपनी टिप्पणियों और कार्यप्रणाली के जरिए कई विवादों को जन्म दे चुके हैं। आरक्षण और दलित मुद्दों पर वह लगातार बयान देते रहते हैं। मेनन छत्तीसगढ़ के वही प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिनका सुकमा जिले में कलेक्टर रहते हुए नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव निधि छिब्बर ने कहा कि अलेक्स पॉल मेनन को नोटिस दिया गया है। उनसे एक महीने में जवाब मांगा गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अलेक्स पॉल मेनन ने मुस्लिमों, दलितों की फांसी पर उठाए सवाल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in