ताज़ा ख़बर

अनुप्रिया पटेल की मां ने कहा- जो मेरी नहीं हुई, वह मोदी की क्या होगी?

नई दिल्ली। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल को केन्द्रीहय मंत्री बनाए जाने पर उनकी मां कृष्णा पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतने वाली अनुप्रिया को मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार में राज्यमंत्री बनाया गया है। कृष्णा ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘जो मां की सगी नहीं हुई वह मोदी की क्या होगी?’ कृष्णा पटेल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पिछले साल ही अनुप्रिया को पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस लालच से अनुप्रिया को कैबिनेट में शामिल किया है, वह जल्द ही साफ हो जाएगा। मई में अपना दल में पारिवारिक विवादों के चलते अनुप्रिया पटेल को पार्टी कमान ने बाहर कर दिया था। अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल ने मीटिंग की और अनुप्रिया को पार्टी से निकाले जाने का एलान किया। इसके पहले से ही पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई थी। इस घटना के बाद तो यह बंटवारा और मजबूत हो गया है। कई नेता खुल कर कृष्णा तो कुछ नेता अनुप्रिया के साथ खड़े होते दिख रहे हैं। इन दोनों के बीच पार्टी में वर्चस्व को लेकर अनबन की खबरें आती रही हैं। दोनों के बीच तनाव इस कदर बढ़ चुका है कि कृष्णा पटेल ने बेटी के शपथ ग्रहण समारोह के वक्त घर में टीवी ऑन ही नहीं किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अनुप्रिया पटेल की मां ने कहा- जो मेरी नहीं हुई, वह मोदी की क्या होगी? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in