ताज़ा ख़बर

जब तक लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी तब तक यूपी का भला नहीं होने वाला : मोदी

इलाहाबाद। इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में उत्तर प्रदेश का दबदबा है। उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न चुनाव में लोगों ने बीजेपी का समर्थन किया है। असम में बीजेपी की सरकार बनी है। जहां पर चुनाव हुआ वहां बीजेपी की ताकत नहीं थी, जनता ने ताकत दी है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से मोबाइल टॉर्च चलाकर असम के लोगों का अभिवादन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का जोश यूपी में बदलाव का संकेत है। पीएम मोदी ने कहा, 30 साल बाद हिंदुस्तान को पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है जिसका पूरा श्रेय यूपी के भाई बहनों को जाता है। जब-जब देश में तकलीफ नजर आई है तब तब यूपी आगे आया है। पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार से निर्णय की ताकत बढ़ती है। दुनिया में जो कुछ भी भारत की चर्चा हो रही है वह यहां के वोटरों के कारण हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विचार धन है। ये धरती त्रिवेणी की धरती है। यमुना कर्म का संदेश देती है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां नए यज्ञ की शुरुआत होनी चाहिए। यहां पर विकास का यज्ञ शुरू करना है। यज्ञ के लिए आहुति देनी होती है। अहंकार की आहुति देनी होगी। विकास के यज्ञ को सफल करने के लिए जातिवाद, संप्रदायवाद की आहुति दी जाए। जब भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी, अनैतिकता की आहुति होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि गुंडागर्दी से यूपी परेशान है, परिवारवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से यूपी परेशान है। ये सब जब हटेगा तब विकास होगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को ऑक्सफोर्ड ऑफ ईस्ट कहा जाता था। विकास के अलावा कोई चारा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके पास एक मंत्र लेकर आया हूं। जो कठिनाई मां-बाप को झेलनी पड़ी वह युवा पीढ़ी को न झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हर मुसीबत का एक ही उपाय है, विकास। अगर विकास नहीं होगा, तो रोजगार नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, वर्ग तीन-चार में सरकार में अगर भर्ती होगी, तो इंटरव्यू नहीं होगा। इससे लोगों का शोषण होता था। परीक्षा में अच्छा करने के बाद भी दलालों के जरिए चयन के लिए परेशान होना पड़ता था। इसके चक्कर में कई परिवार बरबाद हुए। इस इंटरव्यू के जरिए भ्रष्टाचार होता है। हमने राज्य सरकारों को कहा है कि इंटरव्यू खत्म करो। जिनमें योग्यता है उन्हें नौकरी दो, लेकिन यहां क्या हाल है यह सब जानते हैं। सभी राज्यों के पास पैसा है। राजनीति से ऊपर उठकर विकास की नीति पर काम करना चाहिए। लेकिन जिनको अपनी राजनीति ही करनी है उन्हें राज्य की भलाई नहीं करनी। यहां पर तो कॉन्ट्रैक्ट चलता है। मायावती की सरकार में मुलायम सिंह की पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही, लेकिन पांच साल होने को हैं लेकिन कुछ नहीं किया। ऐसा ही मायावती कर रही हैं, रोज आरोप लगा रही हैं, लेकिन सत्ता में आई तो कुछ नहीं करेंगी। जब तक उत्तर प्रदेश में पांच-पांच साल लूट करने की ठेकेदारी बंद नहीं होगी यूपी का भला नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को एक बार सेवा का अवसर दिया, अगर हमने निजी स्वार्थ के लिए जनता का नुकसान किया तो हमें लात मारकर निकाल देना। पीएम मोदी ने कहा कि इतने बड़े प्रदेश को बरबाद नहीं देख सकते, तबाह नहीं देख सकते। और एक बार यूपी आगे बढ़ गया तो दुनिया में हिंदुस्तान एक नंबर पर होगा। यूपी को गुंडागर्दी, भाई-भतीजावाद से बचाना है। एक मात्र मंत्र विकासवाद होगा। जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ होगा वह पांच सालों में करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार बनी वहां विकास का काम दिखने लगता है। हमने जहां मौका मिला हमने काम किया। यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार को यूपी वाले अच्छा समय बताते हैं। हमने विकास को प्राथमिकता दी है। नौजवानों के भविष्य को बदलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद देश के 18 हजार गांव में बिजली नहीं पहुंची थी, मैंने 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 1529 गांव में से 1352 में बिजली आ गई। यूपी में केवल 177 गांव बाकी हैं जहां बिजली पहुंचाने का काम तेजगति से चल रहा है। यूपी में पूरे हिंदुस्तान को रोटी देने की ताकत है। आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना लागू की जो सबसे सस्ती है। सबसे सस्ती बीमा योजना भी हमारी सरकार ने दी है। तेज गति से सड़कों का निर्माण इस सरकार में हो रहा है। आजादी के बाद सबसे तेज गति से सड़क विकास का काम हो रहा है। रेल विकास का भी काम सबसे तेज गति से हो रहा है। सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का काम इस सरकार में हुआ है। यह सब पहले भी हो सकता था लेकिन उन्हें राजनीति से फुरसत नहीं थी, लूट से फुरसत नहीं थी। उन्होंने कहा कि यूरिया के लिए यूपी के किसान को रात-रातभर लाइन में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन आजादी के बाद इस सरकार में सबसे ज्यादा यूरिया उत्पादन हुआ। उन्होंने कहा कि यदि सरकार लोगों की भलाई के लिए चलानी है, तो सब हो सकता है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा जमा है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा एफडीआई आया तो वह इस सरकार में आया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जब तक लूट की ठेकेदारी बंद नहीं होगी तब तक यूपी का भला नहीं होने वाला : मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in