मुम्बई। बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी पूजा मिश्रा ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, उनकी मां पूनम सिन्हा, ईशा कोप्पिकर और उनके पति टिमी नारंग पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पूजा ने दावा किया कि उनके साथ उदयपुर में हुई रेप की घटना के पीछे सोनाक्षी सिन्हा का हाथ है। पूजा का आरोप है कि न केवल उनके साथ रेप हुआ बल्कि होटल से उनका कीमती सामान भी चोरी हो गया। पूजा मिश्रा 10 जून को जयपुर में अपने टीवी लाइफस्टाइल शो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग और प्रमोशन के लिए आईं थीं।
पूजा ने जयपुर के ही तीन वीडियोग्राफर को काम पर रखा था। इनके नाम मोसिम, सुहान और हरीश हैं। पूजा के मुताबिक, तीनों ने शूटिंग को जानबूझकर लटकाया, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाए जा सकें। होटल ग्रैंड उनियारा में भी देर रात शूटिंग हुई। इसी दौरान पूजा को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया गया। उन्होंने कहा कि सुबह जब वह उठीं तो कीमती सामान लापता था और एहसास हुआ कि किसी ने नशे की हालत में उनके साथ दुराचार किया। पूजा का आरोप है कि सोनाक्षी सिन्हाऔ, ईशा कोप्पिकर और वेणु गोपाल धूत पिछले दस साल से उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।